University of Allahabad Fee Payment करना कई बार किसी जटिल पहेली जैसा लगता है। हर बार ऑनलाइन फीस जमा करते समय सही बिकल्प का चुनाव, सिस्टम एरर, सर्वर डाउन, या पेमेंट फेल जैसी दिक्कतें स्टूडेंट्स का समय और ऊर्जा दोनों ले जाती हैं। यही वजह है कि इस ब्लॉग में मैं पूरे प्रोसेस को एक सरल, स्टेप-बाय-स्टेप गाइड की तरह समझाऊंगा। यहाँ आपको University of Allahabad की फीस सफलतापूर्वक भुगतान करने का सही तरीका मिलेगा ताकि आपका पेमेंट बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।
How to Pay University of Allahabad Fee
Step 1:
सबसे पहले University of Allahabad के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और Pay Fees ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2:
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जो जिसमे फीस पेमेंट के बहुत से बिकल्प दिखेंगे, सबसे ज्यादा गलती यही होती है। इसमे आप को सबसे नीचे वाला बिकल्प का चुनाव करना है, जो इस प्रकार लिखा होगा। Payment for Regular Course Fees through Punjab National Bank
Step 3:
उसके बाद एक नया साइट खुलेगा जहा से फीस पेमेंट होगा, इसमे आप को University वाले बॉक्स का चुनाव करना है।
यूनिवर्सिटी के भाऊत से संस्था होने का कारण यह बहुत से बिकल्प दिखते है।
Step 4:
दूसरा सबसे ज्यादा गलती University of Allahabad fees payment मे यही होती है, इस पेज मे आप को पहले बॉक्स मे Allahabad University चुनना है।
दूसरे बॉक्स मे ALBDU REGULAR का चयन करना है।
कैपचेर कोड भर के Submit करना है।
नोट: अगर आप की फीस पहले से जमा है, और आप को बस Receipt Download करना है तो, बाये साइड मे नीचे Important Links का सेक्शन दिया है, वहाँ जाए।
Step 5:
इसके बाद नया पेज खुलेगा जहा आप को अपना Enrollment No भर कर Show Data पर क्लिक करना है।
Also Read: Allahabad University Admit Card Download here- step-by-step must know
Step 6:
अब आप का पूरा डीटेल दिखेगा जिसमे नीचे आप से आप के Gender, Category, Email id, Mobile No पूछेगा, इसे भर कर Submit करे.
Step 7:
Submit करने के बाद आप को वही पर नीचे एक नया बटन दिखेगा Pay Fee….. ऊसपर क्लिक करे।
Step 8:
University UPI सिस्टम सपोर्ट नहीं करती, जिसके वजह से आप को Card से पेमेंट करना पड़ेगा।
Debit card को सिलेक्ट करे और अपने ATM कार्ड का डीटेल भरे।
डीटेल भर के सबमिट करने के बाद ATM जिस मोबाईल नंबर से लिंक है उसपर एक OTP जाएगा उसे भर के अपना फीस पी करे।
Fees Recipt PDF फॉर्मेट मे डाउनलोड करे।