ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी – मुख्य बातें
जो भी छात्र यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे प्रवेश लेना चाहते है, उनके लिए बड़ी न्यूज University of Allahabad CUET-UG-2025 registration date जारी कर दिया है। जो की 30 जून से 15 जुलाई 2025 तक है। तो जीतने भी जरूरी दस्तावेज है सभी तैयार कर लीजिए। यह रेजिस्ट्रैशन डेट केवल UG कोर्स के छात्रों के लिए है। जिन्होंने 2025-26 के लिए फॉर्म भर था।
- आप को बता दे की इस बार रेजिस्ट्रैशन, यूनिवर्सिटी 2 फेज मे करेगी। एक रिजल्ट आने से पहले और दूसरा रिजल्ट आने के बाद।
फेज-1: रजिस्ट्रेशन/प्रोफाइल अपडेट डिटेल्स
जैसा की यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर पर पोस्ट कर के बताया की रजिस्ट्रेशन 30 जून से 15 जुलाई 2025 तक चलेगा। जो की 2 फेज मे होगा, पहले फेज मे आप को कुछ जरूरी डाक्यमेन्ट का डीटेल भर के और कुछ डॉक्यूमेंट का फोटो अपलोड कर के पहला फेज पूरा कर लेना है। रिजल्ट आने के बाद दूसरे फेज की शुरुआत होगी।
पहले फेज मे यह डाक्यमेन्ट लगेंगे
- CUET-UG 2025 एडमिट कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर (.jpg/.jpeg)
- कास्ट सर्टिफिकेट (EWS/OBC/SC/ST) – सेंट्रल गवर्नमेंट फॉर्मेट में
फेज-2: कोर्स चयन और रजिस्ट्रेशन फीस
रिजल्ट आने के बाद यूनिवर्सिटी दूसरे फेज की शुरुआत करेगी, जिसमे आगे के चरण सामील होंगे।
रिजल्ट आने के बाद आप को अपना कोर्स और प्रोग्राम जो आप करना कहते है, उसका चुनाव करना होगा। जिसमे यूनिवर्सिटी ने बताया है की UR/OBC/EWS कैटेगारी के लिए ₹300 प्रति कोर्स फीस लगेगा और SC/ST/PwD के लिए ₹150 प्रति कोर्स लगेगा।
यह सभी प्रक्रिया सही सही पूरी करने के बाद ही आप कॉउन्सलिंग प्रक्रिया मे सामील होंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन Samarth Portal पर
नीचे जीतने भी प्रोसेस बताए जा रहे है उन्हे बहुत सबधानती पूर्वक भरे क्युकी अगर यहाँ डाक्यमेन्ट भरने मे थोड़ी भी गलती हुई दो आप को पस्ताना पड सकता है।
- सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के समर्थ पोर्टल पर जाए – https://allduniv.samarth.ac.in/index.php/site/login अपने CUET-UG वाले Username और Password दल कर लॉगिन करे।
- जरूरी जो जो डाक्यमेन्ट मांग रहा है, उसे अपलोड करे।
- सावधानी पूर्वक कोर्स का चयन करे।
- अंतिम चरण मे फीस जमा जारे।
ऑफिसियल नोटिस PDF डाउनलोड करें
University of Allahabad CUET-UG-2025 registration date: जरूरी बातें याद रखें
- सभी जानकारी बहुत ही सावधानी पूर्वक भरे।
- कोई भी गड़बड़ी पास्तावे का कारण बन सकती है।
- यह केवक CUET-UG 2025 का पेपर देने वाले छात्रों के लिए है।
- डुप्लीकेट जानकारी भरने से बचे।
फॉर्म भरने के बाद जो रजिस्ट्रेशन स्लिप मिलेगा उसे संभाल कर रखे इसका जरूरत आप को आगे के चरण पूरा करने मे लगेंगे।
डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन लिंक
आगे की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें
Allahabad University Admission 2025 से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरें, रिजल्ट और काउंसलिंग अपडेट्स के लिए इस पेज को करें।
यूनिवर्सिटी ने अपना रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दिया
आप को बता दे की यूनिवर्सिटी ने अपना रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दिया है। अगली डेट आने पर आप को सूचित किया जाएगा