University of Allahabad मे पढ़ाई के दौरान कुछ बच्चे अगर अपने सब्जेक्ट के किसी विषय मे फेल हो जाते है। तो यूनिवर्सिटी ईयर बैक ना लगाकर केवल बैक लगाती है, जिसका मतलब उस छात्र को उस विषय का जिसमे फ़ाइल हुआ है। एक बार फिर पेपर देकर पास होने का अवसर यूनिवर्सिटी देती है।
इस ब्लॉग मे हम आप को University of Allahabad Back Paper क्या होता है, कैसे लगता है, और लगने के बाद क्या करे इस बारे मे बताएंगे।
Table of Contents
University of Allahabad Back Paper क्या है?
university of Allahabad मे यदि कोई छात्र किसी पेपर मे फेल हो जाता है, और वह उस पेपर मे फिर से पेपर दे कर पास होना चाहता है,या किसी पेपर मे अपने नंबर से संतुसत नहीं है, तो वह back paper का फॉर्म भर कर दोबारा पेपर दे सकता है।
इसे Improvement Exam या Supplementary Exam भी कहा जाता है। जिसका मतलब है। की छात्र अपने नंबर से संतुसत नहीं है, और वह फिर से इग्ज़ैम दे कर अपना नंबर बढ़वाना कहता है।
University of Allahabad मे Back कब लगता है?
University of Allahabad मे back लगने के हर सब्जेक्ट के अपने अपने नियम है।
Bcom मे 3 ग्रुप होते है। अगर अलग ग्रुप के एक एक सब्जेक्ट मे 30 नंबर से काम अंक प्राप्त करता है ,तो उसका बैक लगेगा। अगर वह इससे ज्यादा सब्जेक्ट या एक ही ग्रुप के दोनों सब्जेक्ट मे फेल हो जाता है तो उसका ईयर बैक लगता है।
वही BA मे अगर किसी का किसी पेपर मे 33% से कम नंबर आता है। तो उसका बैक लगता है। और प्रेक्टिकल सब्जेक्ट है। तो प्रेक्टिकल मे 50 मे 17 नंबर आने चाहिए।
आएसे ही Bsc मे भी होता है पास होने के लिए 33% आना अनिवार्य है। और अगर प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है तो 50 मे 17 नंबर होना चाहिए, तो आप Bsc मे पास हो जाओगे।
NOTE- अगर आप University of Allahabad मे UG और PG मे कितने कोर्स है यह जानना चाहते है तो यहाँ पढे-
University of Allahabad Back Paper कब होता है?
आमतौर पर, University of Allahabad हर साल Regular Exam के रिजल्ट के बाद University of Allahabad Back Paper/Improvement Exam की तिथि घोषित करती है। 2024 के लिए Scrutiny/Back Paper/Improvement Examination की डेट्स बढ़ाने का नोटिस 14 अगस्त 2024 को जारी हुआ था।
University of Allahabad Back Paper रिजल्ट आने के 1-2 महीने के बाद ही होता है। लेकिन university of Allahabad मे Back Paper का इग्ज़ैम देने से पहले जिस सब्जेक्ट का इग्ज़ैम देना है, उसका back फॉर्म भरना होता है।
Back Paper के लिए आवेदन कैसे करें?
रिजल्ट घोषित होने के बाद University of Allahabad की वेबसाइट (allduniv.ac.in) पर Back Paper/Improvement Exam का नोटिस आता है। या फिर हमारे ब्लॉग द्वारा Back Paper का date आने पर बताया जाएगा।
Back Paper का डेट आने के बाद छात्र अपना नंबर बढ़ाने के लिए Back Paper का फॉर्म भर सकते है। फॉर्म भर का FCI भवन मे जमा करना होता है। जहा फॉर्म के साथ जिसका पेपर का इग्ज़ैम देना है। उसका प्रिन्ट आउट फॉर्म के साथ होना चाहिए।
Back Paper के लिए योग्यता
अगर किसी छात्र का बैक लगा है, और वह अपना नंबर बढ़ाना चाहता है। तो वह बैक पेपर दे सकता है। और छात्र University of Allahabad के Main campus का छात्र होना चाहिए। अगर छात्र किसी कॉलेज का छात्र है तो उसका पेपर उसके कॉलेज मे ही होगा।
Back Paper परीक्षा का शेड्यूल और प्रक्रिया
Back Paper की परीक्षा Offline या Online, दोनों मोड में हो सकती है (COVID-19 के दौरान Online भी हुई थी)। परीक्षा का टाइम टेबल University of Allahabad की वेबसाइट पर जारी किया जाता है। और जिन Practical मे बैक है उनका Practical Back Paper के लिए अलग से नोटिस आता है, जिसमें परीक्षा स्थल और तारीख दी जाती है।
Back Paper के रिजल्ट और प्रमोशन
Back Paper होने के बाद आप के सर्टिफिकेट मे नंबर बढ़ दिया जाएगा। और कई बार प्रमोशन के लिए बैकलॉग क्लियर करना जरूरी होता है, खासकर CBCS सिस्टम मे।
जरूरी बातें और सुझाव
- Back Paper का फॉर्म समय पर भरें और फीस जमा करें। जो लगभर 500 के करीब लगता है।
- University की वेबसाइट या वेबसाइट हमारे पर ताजा अपडेट चेक करते रहें।
- परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करें, क्योंकि Back Paper पास करना प्रमोशन के लिए जरूरी है।
निष्कर्ष
University of Allahabad में Back Paper छात्रों के लिए एक दूसरा मौका है, जिससे वह अपनी पढ़ाई में पीछे न रह जाए। और सही समय पर आवेदन और तैयारी से छात्र अपने करियर को बेहतर बना सके। ताजा जानकारी के लिए हमेशा University of Allahabad की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें । या फिर हमारे ब्लॉग को की notification button को दबा दे जिससे यूनिवर्सिटी की हर खबर आप तक सही तरीके से पहुच जाएगी।
Back paper ke liye application form kahan se milta hai
बैक पेपर के लिए application form university के ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगा।
Back paper ke liye exam date kaise check kiya ja sakta hai
university अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर सभी इग्ज़ैम की डेट बताती है। या फी आप को इस वेबसाइट पर इग्ज़ैम डेट पता चल जाएगा ।
Back paper ke liye kya preparation tips hain
बैक पेपर नॉर्मल पेपर से थोड़ा हार्ड हो सकता है क्युकी इसमे छात्र को दोबारा मौका मिलता है। तो बैक पेपर के लिए अछे से पढे। और प्रोफ़ेसोर से बात करे इसके बारे मे।
अगर आप को यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद का रिजल्ट चेक करना चाहते है तो यह से करे।
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी UG स्कॉलरशिप अपडेट: पुराने 3-वर्षीय कोर्स के फॉर्म रिजेक्ट, NEP 4-वर्षीय कोर्स के तहत दोबारा आवेदन जरूरी!
- UPSC Topper Book List: सभी टॉपर्स की सफलता का राज
- UPSC Exam की Fees कितनी है? | जान कर जो जाएंगे हैरान | पूरी जानकारी 2026
- Toppers Notes UPSC 2026: Handwritten, PDF & Subject-Wise Guide Best Advice
- MSBTE Winter Result 2025 Out: Check Date & Official Link (result.msbte.ac.in)