university of Allahabad मे बहोत समय से बच्चों का रिजल्ट रुका हुआ था, जो अब बहुत समय के बाद मिलना शुरू हुआ है, लेकिन बहुत से बच्चे FCI से बिना रिजल्ट पाए ही बाहर आ रहे है, पूछने पर पता चला बिना, ऐड्मिट कार्ड जिसपर साइन और मोहर लगा हो, साथ ही फीस रशीद और आईडी कार्ड होना चाहिए। जिसपर बच्चों का कहना है की बहुत समय बिट जाने के कारण मोहर और साइन वाला फीस रसीद खो चुका है। जिससे उसे पुनः लाना संभव नहीं।
कैसे बनेगा नया Admit Card साइन मोहर के साथ
FCI मे बिना ऐड्मिट कार्ड के रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यहाँ आप को नया ऐड्मिट कार्ड बनवाने का तरीका बताया गया है, जिसे यूनिवर्सिटी मे खुद बताया है।
- सबसे पहले आप को यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऐड्मिट कार्ड और फीस रशीद निकलवाना होगा, जिसमे साइन मोहर नहीं होगा।
- फिर प्रॉक्टर ऑफिस जाना है। जहां से साइन और मोहर होगा।
- उसे लेकर FCI जाए। तब आप को रिजल्ट मिल जाएगा।
बिना Admit card के रिजल्ट कैसे ले ?
अगर आप के पास ऐड्मिट कार्ड नहीं है, तो भी कुछ कोर्स के रिजल्ट मिल जा रहे है। जिसमे आप को एक अप्लीकेशन लिखवाया जा रहा है। और आईडी कार्ड देख कर रिजल्ट दे दिया जा रहा है।
रिजल्ट लेते समय कभी न करे ये गलती
बहोत बहोत से लोंग बता रहे है, की अगर ऐड्मिट कार्ड नहीं है तो वेबसाइट से ऐड्मिट कार्ड निकाल कर खुद ही साइन कर लो। यह करने पर आप पकड़े जाएंगे। जिससे यूनिवर्सिटी से धोखाधड़ी के चक्कर मे आप को रिजल्ट नहीं दिया जाएगा, प्रॉक्टर ऑफिस भेज दिया जाएगा और निलम्बित भी किया जा सकता है।
कॉलेज का रिजल्ट कहाँ मिलेगा।
यूनिवर्सिटी और उनके अफिलीऐटिड कॉलेज मे बस क्वेशन पेपर एक जगह से बंता है, लेकिन यूनिवर्सिटी और अफिलीऐटिड कॉलेज के प्रवेश प्रक्रिया और उनके रिजल्ट बितरण करने का तरीका अलग अलग होता है।
तो अगर आप यूनिवर्सिटी मे पढ़ते है तो आप का रिज़ल्ट यूनिवर्सिटी के FCI भवन मे मिलेगा, और अफिलीऐटिड कॉलेग के है तो आप का रिजल्ट कॉलेज पर ही मिलेगा।
इस ब्लॉग को अपने यूनिवर्सिटी ग्रुप्स और दोस्तों मे जरूर शेयर करे। और अगर आप को Top Affiliated Colleges of Allahabad University जानना है तो इसे पढे।
NOTE: इस बार रिजल्ट नये फॉर्मैट मे मिल रहा है। पहले छोटे पेज पर मिलता था, A4 साइसज के पेपर पर मिल रहा है।