📢 Welcome to AOU News – Your Daily Dose of Allahabad University Updates!
AOU News पेज पर आपका स्वागत है – यहां आपको मिलेंगी University of Allahabad से जुड़ी हर जरूरी खबर, announcements, exam updates, results, admission notices और campus से जुड़ी हर trending जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक।
हमारा मकसद है कि हर छात्र को real-time, verified और well-organized जानकारी मिले ताकि आपको इधर-उधर भटकना न पड़े। चाहे बात हो exam timetable की, new circulars की या फिर student events की – AOU News है आपका one-stop platform।
👉 Stay informed. Stay ahead. Stay connected with AOU News.
Table of Contents
cuet admit card 2025: release date, official website, download कैसे करे?
अगर आप ने cuet UG या PG का फॉर्म भरा है और cuet admit card 2025 release date जानना चाहते है, और
Download करना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। इस ब्लॉग में हम आप को cuet admit card 2025 के UG और PG के release date क्या है, download कैसे करे, official website क्या है।इन सभी चीजों के बारे में डिटेल में बताएंगे। अगर आप इनमें से कुछ जानना चाहते है तो इस ब्लॉग में आप को पूरी जानकारी मिलेगी। Read More…
Allahabad University Admission 2025: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कितने UG-PG कोर्स, कैसे मिलता है एडमिशन? जानें पूरी जानकारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, जिसे आज प्रयागराज विश्वविद्यालय कहा जाता है, भारत का चौथा सबसे पुराना विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 23 सितंबर 1887 को हुई थी। इसकी नींव मुइर सेंट्रल कॉलेज के रूप में 1873 में सर विलियम मुइर की पहल पर रखी गई थी। विश्वविद्यालय की शुरुआत डिग्री प्रदान करने वाली संस्था के रूप में हुई और 1904 के भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम के बाद इसका क्षेत्रीय विस्तार हुआ। 1921 में इसे आवासीय और एकात्मक स्वरूप मिला।
प्रारंभ में सीमित संसाधनों से चलने वाला यह विश्वविद्यालय समय के साथ आर्थिक रूप से मजबूत हुआ और अनेक नई इमारतों का निर्माण हुआ, जैसे सीनेट हाउस, लॉ कॉलेज, जेके इंस्टीट्यूट आदि। विश्वविद्यालय ने महिलाओं की शिक्षा को भी बढ़ावा दिया और सरोजिनी नायडू, प्रियदर्शिनी और शताब्दी गर्ल्स हॉस्टल जैसे कई छात्रावास बनाए। पुरुष छात्रावासों में अमर नाथ झा, सर सुंदर लाल, पंडित गंगानाथ झा, हिंदू, हॉलैंड हॉल, मुस्लिम हॉस्टल प्रमुख हैं। विश्वविद्यालय का विकास शिक्षा, अवसंरचना और समावेशन में इसकी ऐतिहासिक भूमिका को दर्शाता है।
University of Allahabad में उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों जैसे बिहार झारखंड मध्यप्रदेश आदि जगहों से बच्चे पढ़ने आते है। तथा यहां पर विदेशी छात्रा छात्राएं भी पढ़ने आते है। जिसमें से कुछ जापान वियतनाम कंबोडिया केन्या मॉरीशस म्यांमार श्रीलंका नेपाल भूटान आदि देशों के बच्चे यहां पढ़ते है।
प्रयागराज University of Allahabad के साथ सिविल सेवा के लिए भी लोकप्रिय है। यह प्रदेश हर साल देश को कई IAS PCS देता है- Read More…
How to Apply for PGAT 2025 – Complete Guide to Allahabad University PG Admissions
If you wish to study a postgraduate course at one of the premier universities in India, Allahabad
The university should definitely be at the top. The university organises the Postgraduate Admission Test (PGAT) annually to select students for different postgraduate courses like M.A., M.Sc., M.Com., LLB, M.Ed., and MBA-RD, to name a few.
This step-by-step guide will guide you through applying for PGAT 2025, eligibility, dates, application process, test pattern, and all other details to facilitate a hassle-free admission process. Read More…
University of Allahabad Result : इस तरह होगा तुरंत लिंक ओपन
University of Allahabad result आने के बाद नहीं होता है रिजल्ट लिंक जल्दी ओपन नहीं होता है। जिससे छत्र परेसान हो कर रिजल्ट जल्दी चेक करने के लिए अपना सेंसीटिव डाटा दूसरों को दे देते है। जिससे उनको अपना रिजल्ट तो पता चल जाता है लेकिन उनके डाटा का गलत उपयोग हो सकता है। तो अपना डट दूसरों को देने से बचे।
अगर आप रिजल्ट जल्दी चेक करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे- Read More…
University of Allahabad Back Paper क्या है? और कैसे लगता है?
University of Allahabad मे पढ़ाई के दौरान कुछ बच्चे अगर अपने सब्जेक्ट के किसी विषय मे फेल हो जाते है। तो यूनिवर्सिटी ईयर बैक ना लगाकर केवल बैक लगाती है, जिसका मतलब उस छात्र को उस विषय का जिसमे फ़ाइल हुआ है। एक बार फिर पेपर देकर पास होने का अवसर यूनिवर्सिटी देती है।
इस ब्लॉग मे हम आप को University of Allahabad Back Paper क्या होता है, कैसे लगता है, और लगने के बाद क्या करे इस बारे मे बताएंगे। Read more…..
Notable Alumni of University of Allahabad
यहाँ University of Allahabad Notable Alumni की लिस्ट दिया गया है। जिन्होंने देश के politics, literature, science, law, and public service के छेत्र मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
- Dr. Shankar Dayal Sharma – Former President of India
- Zakir Husain – Former President of India
- Gulzari Lal Nanda, V. P. Singh, Chandra Shekhar – Former Prime Ministers of India
- Pandit Madan Mohan Malviya – Founder of Banaras Hindu University
- Govind Ballabh Pant, H. N. Bahuguna, N. D. Tiwari – Former Chief Ministers
- Harivansh Rai Bachchan, Mahadevi Varma, Firaq Gorakhpuri – Renowned poets and writers
- Prof. Harish Chandra, Dr. Meghanath Saha, Prof. Daulat Singh Kothari – Eminent scientists and mathematicians
- Ranganath Mishra, K. N. Singh, V. N. Khare – Former Chief Justices of India
- Feroze Gandhi – Freedom fighter and parliamentarian
- Krishnaswamy Sundarji – Former Chief of Army Staff
This illustrious alumni network reflects the university’s impact on India’s intellectual and public life.