Top Affiliated Colleges of Allahabad University: Best Picks for 2025 Admissions जो आप को सही बिकल्प चुनने मे मदत करेंगी।

Spread the friends

अगर आप Top affiliated colleges of Allahabad university या Best colleges under Allahabad University जानना चाहते है। तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। इस ब्लॉग मे, मै आप को यूनिवर्सिटी के टॉप कॉलेज के बारे मे बताऊँगा। जिससे आप को सही कॉलेज का चयन करने मे मदत मिलेगा।

university of Allahabad भारत की 4 सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी मे से एक है। जिसे Oxford of the East के नाम से भी जाना जाता है। यूनिवर्सिटी के साथ ही प्रयागराज जीतने तहसीलों मे बटा है, उतने ही Affiliated Colleges बनाए गए। जिसमे हर कॉलेज अपने आप मे अलग पहचान रखता है। नीचे उन सभी Top AU Affiliated Colleges list दिया गया है। और उन्मे से बेस्ट कॉलेज कौन सा है, इसे भी बताया गया है। Affiliated Colleges या यूनिवर्सिटी दोनों से मिलने वाला सर्टिफिकेट सेम होता है।

Top Affiliated Colleges of Allahabad University with Students in Campus
Top Affiliated Colleges of Allahabad University – Explore Best Options for Higher Education

Top AU affiliated colleges list

यहाँ हम आप को यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के सभी Affiliated colleges के बारे मे बताएंगे। जिससे आप को यह पता चल सके यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के कितने Affiliated colleges है।

  • Allahabad Degree College, Prayagraj
  • Arya Kanya Degree College, Prayagraj
  • Choudhary Mahadeo Prasad Degree College, Prayagraj
  • Ewing Christian College, Prayagraj
  • Hamidia Girls Degree College, Prayagraj
  • Iswar Saran Degree College, Prayagraj
  • Jagat Taran Girls Degree College, Prayagraj
  • K. P. Training College, Prayagraj
  • Rajarshi Tandon Mahila Mahavidyalaya, Prayagraj
  • Sanwal Dass Sadan Lal Khanna Girls Degree College, Prayagraj
  • Shyama Prasad Mukherji Government Degree College, Prayagraj

Top 3 Affiliated Colleges of Allahabad University

ऊपर हमने यूनिवर्सिटी के सभी Affiliated Colleges का नाम बताया है लेकिन उसमे से भी जो Best Affiliated Colleges है, जिसको इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र बेस्ट कहते है, आप को नीचे उन Affiliated Colleges के बारे मे बताए जा रहे है।

Ewing Christian College, Prayagraj (ECC)

यह यूनिवर्सिटी आफ इलाहाबाद का सबसे लोकप्रिय कॉलेज मे से एक है, जिसे मेन कैंपस के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। यह कॉलेज मेन कैंपस से लगभग 5km दूर है। या कॉलेज 1902 मे बना था। लगभग 100 साल से भी ज्यादा यह पुरानी है।

ECC अपने बेहतरीन पढ़ाई के लिए जाना जाता है। यहाँ स्नातक और परास्नातक दोनों ही कोर्स कराए जाते है जिसमे मुख्य रूप से यहाँ B.Sc., B.A., BCA, MBA/PGDM है। कुछ कोर्स मे मामले मे तो इसे यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से भी अच्छा माना जाता है। यहाँ अनुशासन और अध्ययन का विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। जिससे यहाँ का माहोल अच्छा बना रहता है।

इस कॉलेग की कुछ खामिया भी है, इसमे फीस बहुत अधिक लगता है। जहां यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद से BSc करने पर 5,000 के करीब लगता है तो इसमे 18,000 तक लग सकता है।

Iswar Saran Degree College, Prayagraj (ISDC)

यह कॉलेज भी Top Affiliated Colleges of Allahabad University मे ऊपर के नंबर मे आता है। यह कैंपस से लगभग 4km की दूरी पर सलोरी मे स्थित है, इसकी स्थापना 1970 मे हुई थी। जिसे हरिजन सेवक संघ के तत्वावधान में की गई थी, जिसकी नींव स्व. मुंशी ईश्वर शरण जी ने रखी थी, जो महात्मा गांधी के करीबी सहयोगी थे।

यह कालेज स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) दोनों ही कोर्स कराता है। जैसे BA, B.Sc., B.Com, B.Voc, BA LL.B., MA, M.Sc., M.Com आदि सामील है।

इस कॉलेज की भी फीस थोड़ी अधिक है। जहां BA यूनिवर्सिटी मे 4,500/year के अंदर हो जाता है, कॉलेज मे 6,000 तक लगता है।

Choudhary Mahadeo Prasad Degree College, Prayagraj (CMP)

इसे CMPके नाम से भी जाना जाता है, यह यूनिवर्सिटी से 5km की दूरी पर स्थित है, यह कॉलेज भी Top Affiliated Colleges of Allahabad University मे आता है, इसमे स्नातक परास्नातक दोनों ही कोर्स कराए जाते है, जिसमे BA, B.Sc., B.Com, B.Voc, BA LL.B., MA, M.Sc., M.Com सामील है। इस कॉलेज मे भी फीस मेन कैंपस से थोड़ा ज्यादा लगता है।

Top 10 Colleges of Allahabad University for BA

Allahabad Degree College, Prayagraj
Arya Kanya Degree College, Prayagraj
Choudhary Mahadeo Prasad Degree College, Prayagraj
Ewing Christian College, Prayagraj
Hamidia Girls Degree College, Prayagraj
Iswar Saran Degree College, Prayagraj
Jagat Taran Girls Degree College, Prayagraj
K. P. Training College, Prayagraj
Rajarshi Tandon Mahila Mahavidyalaya, Prayagraj
Sanwal Dass Sadan Lal Khanna Girls Degree College, Prayagraj
Shyama Prasad Mukherji Government Degree College, Prayagraj

Allahabad University Affiliated Colleges Fees

4,500/year

Allahabad University admission 2025

अगर आप ने cuet का पेपर दिया है, तो समर्थ पोर्टल पर जा कर आप यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद के लिए RAGISTRATION कर सकते है। ( यूनिवर्सिटी के डेट देने पर )

अगर आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे प्रवेश लेना चाहते है तो, हमारे ब्लॉग Admission in Allahabad University को पढिए।

यह ब्लॉग अगर आप को अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे।


Spread the friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top