Importent Document for CUET UG 2025 के रिजल्ट आने से पहले बनवा ले ये डॉक्युमेंट

Spread the friends

Importent Document for CUET UG 2025 के रिजल्ट से पहले बनवाना जरूरी
CUET UG 2025 रिजल्ट आने से पहले जरूरी डॉक्युमेंट्स जरूर बनवा लें

अगर आप ने CUET UG 2025 का इग्ज़ैम दिया है,और बेसब्री से रिजल्ट आने का इंतेजार कर रहे है, तो यह ब्लॉग आप के लिए बहुत जरूरी होने वाला है, क्युकी इसमे हम आप को Importent Document for CUET UG 2025 के बारे मे बताएंगे इसकी जानकारी के अभाव मे अक्सर ज्यादातर स्टूडेंट यह कुछ जरूरी दस्तावेज समय से बनवा नहीं पाते जिससे आगे चल के बहुत सारी परेसनियों का सामना करना पड़ता है। मै भी यह गलती किया था जिसके वजह से मुझे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, मै इस ब्लॉग मे उन जरूरी दस्तावेजों के बारे मे बताऊँगा जिसे रिजल्ट आने से पहले आप को बनवा लेना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज़ जो आपके पास पहले से होने चाहिए!

यहाँ आप को वो सभी दस्तावेज बताए जा रहे है जो आप के पास यूनिवर्सिटी के रेजिस्ट्रैशन से पहले रहना चाहिए।

कक्षा 10वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र: आप के पास ओरिजिनल 10वी का मार्कशीट और TC ( ट्रांसफर सर्टिफिकेट ) होना चाहिए। अगर यह डाक्यमेन्ट आप के पास नहीं है तो जा कर अपने स्कूल से यह डाक्यमेन्ट ले।

कक्षा 12वीं की मार्कशीट और प्रमाणपत्र: आप के पास 12वी का अरिजनल भी मार्कशीट होना चाहिए।

पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (नवीनतम, सफेद बैकग्राउंड के साथ): आप के पास पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो होना चाहिए।

हस्ताक्षर (ब्लैक इंक में, स्कैन की हुई): साइन हमेसा सादे पेज पर कर के उपलोड करे।

फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि): फॉर्म भरते समय एक आईडी प्रूफ मांगते है, जिसमे ज्यादातर स्टूडेंट अपना आधार कार्ड का उपयोग करते है।

जाति प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/EWS, यदि लागू हो): सबसे जरूरी डाक्यमेन्ट है, जाती प्रमाण पत्र और निवास और आय प्रमाण पत्र जिसमे जारी प्रमाण पर सेंट्रल गोवर्नमेंट का होना चाहिए,जानकारी के लिए बता दे जाती प्रमाण पत्र दो प्रकार का होता है स्टेट सुर सेंट्रल गवर्नमेंट का यूनिवर्सिटी के रेजिस्ट्रैशन

PwBD (दिव्यांग) प्रमाणपत्र, यदि लागू हो: यह सबके लिए नहीं है, अगर आप pwbd मतलब दिव्यांग के श्रेणी मे आते है ये केवाल उनके लिए है।

बैंक डिटेल्स (फीस भुगतान के लिए): आप जिस बैंक अकाउंट से फीस पेमेंट करना चाहते है। उस अकाउंट का डीटेल भरिए वह बैंक अकाउंट किसी का भी ही सकता है, मम्मी पापा आदि।

वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी: यह बहुत जरूरी है की आप कॉउन्सलिंग करते समय जो ईमेल भरे वो खुद का हो और मोबाईल नंबर भी खुद का हो। इसे करने से आप आगे चल के परेसन होने से बचेंगे।

उम्मीद करता हु, आप को Importent Document for CUET UG 2025 समझ आया होगा, आगे कुछ टिप्स बता रहा हु उसे देखिए।

नोट: आप के पास जितना भी डाक्यमेन्ट है, सभी का अनलाइन फॉर्म मे फाइल बना कर रखे और फाइल साइज़ 200kb या 100kb से कम रखे। क्युकी सभी जरूरी डाक्यमेन्ट उपलोड करना होता है, जिसका साइज़ 200kb या 100kb से काम होना चाहिए।

यूनिवर्सिटी मे कॉउन्सलिंग से पहले कर के ये काम

फॉर्म भरते समय बहुत से चीजों मे परेसनी आती है। जो हमे पहले से नहीं पता होती, इसमे हम आप को उन चीजों के बारे मे बताएंगे

  • कॉउन्सलिंग आप किसी भी यूनिवर्सिटी का कर रहे हो कोसिस करिए की खुद करे घर पर अगर आप के पास लैपटॉप हो तो और भी अच्छा है, मैंने भी अपना कॉउन्सलिंग खुद ही किया था फोन पर जिससे मेरे साइबर कैफै वालों एक्स्ट्रा पैसा मे से बच गया।
  • अगर आप को फॉर्म भरते समय कोई ऑप्शन नहीं समझ आए तो youtube पर बहोत से विडिओ है, उनका सहारा लीजिए।
  • फॉर्म भरते समय सभी जरूरी डीटेल जैसे मत पिता का नाम अपना नाम स्कूल का नाम नंबर 10वी या 12वी के मार्गशीट से मिल कर भरे। कुछ बच्चे आधार कार्ड से डीटेल भरते है, लेकिन मार्गशीट पर कुछ और होता है, जिसके वजह से आगे चल के परेसनी होती है, तो हमेश मार्गशीट से ही मिल के फॉर्म भरे।
  • जो फोटो उपलोड करे ध्यान रखे की वह साफ और फॉर्मल लुक मे हो।

यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद ने अपना काउंसलिंग रजिस्ट्रेसन प्रोसेस सटार्ट कर दिया है, अधिक जानकारी के लिए इसे पढे।

अगर आप जनरल कैटेगरी के है तो आप को यह जरूर पढब चाहिए – CUET Passing Marks for General Category क्या है? 2025 में कितना स्कोर चाहिए, पूरी जानकारी और जरूरी कटऑफ डिटेल्स यहाँ पढ़ें।

यह ब्लॉग उन लोगों तक शेयर करे जो इस बार CUET का फॉर्म भरे है।

यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद ने registration date घोसीट कर दिया है, registration करे।

What is a good score in CUET

A good score in CUET is 700 or higher out of 800 for top universities and popular courses. Generally, a score above 650 is considered safe for admission to good colleges, but cut-offs vary by category and course.

How much marks required in CUET for DU

For DU, you generally need 700+ marks (out of 800) in CUET for top courses like B.Com (Hons), Eco (Hons), English (Hons). For average courses, 650+ is decent. Cut-off depends on the college and course. Aim for a 98–99 percentile for North Campus colleges.

how much marks required for bhu in CUET

For BHU, a good CUET score is:
B.Com (Hons): 480–510 / 750
BA (Hons): 550–590 / 750
B.Sc (Hons): 520–650 / 750
BA LLB: 640–680 / 750
Cut-off depends on course & category — aim higher for popular courses.


Spread the friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top