CUET UG Exam Pattern and Syllabus 2025-26 Explained in Hindi | 95% students don’t know

Spread the friends

Rate this post

1. CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus को समझना क्यों जरूरी है? 

क्या आप CUET UG 2026 के माध्यम से भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेना चाहते हैं ? अगर हां तो ये ब्लॉग आपको पूरी जानकारी देने वाला है। CUET UG Exam Pattern and Syllabus को समझना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे आपको पता चलता है कि परीक्षा में क्या पूछा जाएगा और कैसे पूछा जाएगा। जब आप सही पैटर्न और सिलेबस के अनुसार तैयारी करते हैं तो आपका समय बचता है, अच्छे अंक लाने की संभावना बढ़ जाती है। यही समझ आपको टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने के लिए रास्ता दिखाती है। 

CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus Explained
CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus Explained

2. CUET UG 2025 Exam क्या है?

Common University Entrance Test (CUET) UG 2025-26 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है , जिसे NTA द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके माध्यम से देश के टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला ले सकते हैं। CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus Explained को समझकर आप अपने तैयारी को एक सही दिशा दे सकते हैं। 

CUET UG 2025 की मुख्य विशेषताएं 

CUET UG 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो 8 मई से 1 जून 2025 के बीच कई शिफ्टों में होगी। इसका मकसद छात्रों को अंडरग्रैजुएट कोर्स में दाखिला दिलाना है। यह परीक्षा भारत के 285 शहरों और 15 विदेशी स्थानों पर आयोजित होगी। 200 से ज्यादा युनिवर्सिटी इसे स्वीकार करती हैं।

अगर आप यह जानना चाहते है की बिना CUET का इग्ज़ैम दिए यूनिवर्सिटी मे प्रवेश कैसे ले तो इसे पढे।

3. CUET UG 2025 Exam Pattern क्या है? 

CUET UG 2025 के माध्यम से भारत के टॉप यूनिवर्सिटीज में अंडरग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन लेना का एक मात्र प्रवेश परीक्षा है। इसका पैटर्न समझना मतलब सफलता की पहली सीढ़ी पर चढ़ना है। 

1. परीक्षा के तीन मुख्य सेक्शन 

भाषा सेक्शन ( Language test) 

डोमेन विषय सेक्शन ( Domain – specific subjects) 

जनरल टेस्ट (General Aptitude test) 

2. हर सेक्शन में कितने क्वेश्चन्स और समय? 

इस परीक्षा के हर सेक्शन में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं जिसके लिए आपको हर सेक्शन में 60 मिनट का टाइम दिया जाता है। 

3. नेगेटिव मार्किंग: सही रणनीति जरूरी 

सही उत्तर पर +5 अंक।

गलत उत्तर पर -1 अंक। 

4.  विषयों की संज्ञा में बदलाव 

इस बार CUET UG 2025 में कुछ बदलाव किए गए हैं – 

  • अब कुल 37 विषय उपलब्ध हैं जो पिछले सालों की तुलना में बहुत कम हैं। 
  • स्टूडेंट्स अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं। 

5. Scoring system: Normalization method 

इसमें हर स्टूडेंट्स को समान अवसर देने के लिए इस मेथड को अपनाया जाता है। 

अगर आप विस्तार पूर्वक Exam Pattern और Marking Scheme को जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें:

CUET UG 2025 negative Marking Scheme 

4.  CUET UG 2025 की तैयारी कैसे करें? 

CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus Explained को समझकर आप अपनी तैयारी को और अच्छी तरह से कर सकते हैं। यहां कुछ जरूरी टिप्स दिए गए हैं जिसे फॉलो करके आप इस एग्जाम को अच्छे से क्रैक करके बढ़िया नंबर का सकते हैं। 

  • अपने सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को समझें।
  • डेली का टारगेट बनाकर पढ़ाई करें।
  • अपने समय का कुशलता पूर्वक उपयोग करें।
  • NTA की अधिकारी वेबसाइट पर हमेशा अपडेट रहें।
  • ऑनलाइन coaching या ऑफलाइन कोचिंग से मार्गदर्शन लें। 
  • हफ्ते में एक से दो मॉक टेस्ट जरूर दें और रोजाना रिविजन करें। 

अगर आप विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं कि CUET UG 2025 में अच्छे अंक कैसे लाएं और इसका तैयारी कैसे करें तो इस ब्लॉग को जरूर पढ़ें। 

CUET Passing Marks for General Category & CUET UG 2025 Negative marking scheme 

5.  CUET UG 2025 की महत्वपूर्ण तिथियाँ क्या हैं?

  • आवेदन पत्र रिलीज़: मार्च 2025 के पहले सप्ताह में।
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2025।
  • एडमिट कार्ड रिलीज़: परीक्षा से 2-3 दिन पहले।
  • परीक्षा तिथियाँ: 8 मई से 1 जून 2025।
  • प्रोविजनल आंसर की: 17 जून 2025।
  • फाइनल आंसर की: 1 जुलाई 2025।
  • रिजल्ट घोषणा: 4 जुलाई 2025।

6.  CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus से संबंधित FAQs

CUET UG 2025 का एग्जाम पैटर्न क्या है?

CUET UG 2025 में तीन सेक्शन हैं: भाषा (सेक्शन IA और IB), डोमेन-विशिष्ट विषय (सेक्शन II), और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट (सेक्शन III)। प्रत्येक सेक्शन में 50 MCQs हैं, और प्रत्येक विषय के लिए 60 मिनट का समय है। उम्मीदवार 5 विषय चुन सकते हैं।

CUET UG 2025 में कितने विषय चुन सकते हैं?

उम्मीदवार 37 विकल्पों में से अधिकतम 5 विषय चुन सकते हैं, जिसमें 13 भाषाएँ और 23 डोमेन विषय शामिल हैं।

क्या CUET UG 2025 में नेगेटिव मार्किंग है?

हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग है, और सही उत्तर के लिए +5 अंक मिलते हैं।

CUET UG 2025 का सिलेबस क्या है?

सिलेबस NCERT कक्षा 12 पर आधारित है। भाषा सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, शब्दावली और व्याकरण, और जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट में सामान्य ज्ञान, तर्क और बेसिक गणित शामिल हैं।

CUET UG 2025 सिलेबस कहाँ से डाउनलोड करें?

सिलेबस PDF NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं।

CUET UG 2025 की तैयारी कैसे करें?

NCERT किताबों पर फोकस करें, मॉक टेस्ट का अभ्यास करें, अध्ययन योजना बनाएँ, और करेंट अफेयर्स अपडेट रहें।

7. निष्कर्ष: CUET UG 2025 में आत्मविश्वास के साथ सफलता पाएं 

इस ब्लॉग के माध्यम से आपने जाना कि CUET UG 2025 का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस कैसा होता है और इसकी तैयारी कैसे की जाए कि अच्छे अंक से टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला ले सकें। अगर आप इस तैयारी को समय से शुरुआत कर दें, NCERT पर फोकस करें और रोज अभ्यास करते रहे तो आपको अपनी मन पसंद की यूनिवर्सिटी को लेने से कोई नहीं रोक सकता। अब देर न करें – cuet.nta.nic.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड करें और आज से ही तैयारी शुरू कर दें। 

इसको ब्लॉग को लेकर आपके मन में किसी भी तरह का डाउट है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ऐसे ही जानकारी लेने के लिए मेरे साथ जुड़े रहें और अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें। 

  • CUET UG Exam Pattern and Syllabus 2025-26 Explained in Hindi | 95% students don’t know

    CUET UG Exam Pattern and Syllabus 2025-26 Explained in Hindi | 95% students don’t know

    Spread the friends1. CUET UG 2025 Exam Pattern and Syllabus को समझना क्यों जरूरी है?  क्या आप CUET UG 2026 के माध्यम से भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेना चाहते हैं ? अगर हां तो ये ब्लॉग आपको पूरी जानकारी देने वाला है। CUET UG Exam Pattern and Syllabus को समझना इसलिए जरूरी है…



Spread the friends

By Alok

Alok Kumar – SEO Expert & Student Blogger I’m Alok Kumar, a student at the prestigious University of Allahabad, currently pursuing my Bachelor of Commerce (B.Com). Alongside my academics, I specialize in SEO writing, web development with WordPress (Elementor Pro), and blogging. I have deep knowledge and hands-on experience in the topics I write about—especially related to students, finance, digital skills, and online education. With a strong grasp of search engine optimization (SEO) and content strategy, I create content that’s not only informative but also ranks well on Google. My goal is to make complex topics simple and accessible for college students and young professionals. Every article on my blog is backed by real research, personal experience, and a practical approach—ensuring it meets Google’s EEAT criteria (Experience, Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness). Whether it’s about career planning, investment for students, or mastering content writing, you can trust that you’re reading content from someone who lives the student journey and speaks your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *