CUET UG 2025 low-scoring student: NTA ने CUET UG 2025 का रिजल्ट इस बार 4 जुलाई को जारी किया, जिसमे बहुत से बच्चों का कम नम्बर आया है। जिसका मुख्य कारण यह भी है की, इस बार का पेपर, पिछली शालों के मुकाबले इस बार अधिक कठिन बना था, जिससे बहुत से बच्चों के नंबर घाटे है। अगर आप इस बात को लेकर चिंता कर रहे है की, आप का नंबर कम आया है, तो आप गतल सोच रहे है, इस बार बहुत से बच्चों का काम नंबर आया है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हम इस लेख मे आप को उन बेस्ट यूनिवर्सिटी के बारे मे बताएंगे जिनमे आप का कम नंबर के साथ भी प्रवेश हो सकता है। तो बने रहिए इस ब्लॉग मे
CUET UG 2025 low-scoring student: काम नंबर मे,भी मिल जाएगी ये यूनिवर्सिटी
किसी भी यूनिवर्सिटी कस कटऑफ दो पहलुओ पर निर्भर करता है। जिसमे पहला पहलू यह है, की वह यूनिवर्सिटी मे किसी भी कोरक्ष के लिए कितनी शीट है। अगर यूनिवर्सिटी मे काम शीट है तो यूनिवर्सिटी का कुरटटोफ अधिक जाता है। अगर अधिक शीट है तो यूनिवर्सिटी का कटऑफ काम जाएगा।
दूसरा पहलू यह है की बच्चों का CUET मे कितना नंबर आया अगर अधिक बच्चों ने अच्छा नंबर लाया है, तो यूनिवर्सिटी कटऑफ अधिक रहेगा, अगर अधिक बच्चों ने कठिन पेपर बनाने के वजह से काम नंबर पाया है। तो यूनिवर्सिटी का कटऑफ काम होता है।
CUET UG मे काम नंबर आया है, तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, आप को नीचे जो यूनिवर्सिटी बताई जा रही है उन्मे अपना रजिस्ट्रैशन कर ले, जिससे आप को इन यूनिवर्सिटी मे प्रवेश मिल सके।
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद:
यह भारत की बेस्ट सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत संचालित होती है। इस यूनिवर्सिटी को B++ रेटिंग मिली है।
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे अधिक चांस है की आप का प्रवेश हो जाए। क्युकी यहाँ सीटों की संख्या भी अधिक है। और इस बार पेपर भी कठिन बना था, इसलिए यहाँ की कटऑफ BHU, DU से काम जाएगी। अगर आप को यहाँ का मेन कॅम्पस नहीं मिलता तो, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बहुत से आफिलिएटेड कॉलेज है। जहां आप को प्रवेश मिल जाएगा।
यहाँ के कुछ कॉलेग की कटऑफ 00 तक चली जाती है। तो आप को बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप को यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे प्रवेश मिल जाएगा।
पाँच यूनिवर्सिटी जिनमे काम नंबर मे भी मिल जाएगा प्रवेश
अगर आप यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे प्रवेश नहीं लेना चाहते तो नीचे उन पाँच यूनिवर्सिटी के नाम बताए जा राहे है। जिनमे CUET मे काम नंबर पर भी मिल जाएगा। प्रवेश। जाने उन पाँच यूनिवर्सिटी के बारे मे।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या
उत्तर प्रदेश की लोकप्रिय यूनिवर्सिटीज में से एक, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यहां BA, B.Sc., B.Com जैसे अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के साथ-साथ कई अन्य स्ट्रीम्स भी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि यहां पर कम स्कोर वाले छात्रों को भी आसानी से एडमिशन मिल सकता है, इसलिए यह उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो हाई कट-ऑफ वाली यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं।
तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम
तेजपुर यूनिवर्सिटी भी Low Cut-Off Universities in India में गिनी जाती है। यहां साइंस, आर्ट्स और मैनेजमेंट के कई कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। यदि आपका स्कोर औसत है और आप अच्छे वातावरण में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह यूनिवर्सिटी आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर
वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी जौनपुर भी ऐसे छात्रों के लिए उपयुक्त है जो Commerce या Arts स्ट्रीम में दाखिला लेना चाहते हैं। यहां पर कॉलेज और कोर्स की विविधता ज्यादा है और एडमिशन प्रोसेस भी सरल है, जिससे सामान्य स्कोर वालों के लिए भी मौके खुल जाते हैं।
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी उत्तर भारत में एक प्रतिष्ठित नाम है। खास तौर पर आर्ट्स और जनरल कोर्सेज में यहां काफी कम स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं, इसलिए कम स्कोर करने वाले छात्रों को भी दाखिला लेने का अवसर आसानी से मिल जाता है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा
डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, जिसे आगरा यूनिवर्सिटी भी कहते हैं, पढ़ाई के स्तर पर एक मजबूत विकल्प है। यहां पर भी Low Cut-Off Courses में एडमिशन पाना अपेक्षाकृत आसान होता है। यदि आप अच्छा फैकल्टी सपोर्ट और बजट फ्रेंडली कॉलेज तलाश रहे हैं तो यह यूनिवर्सिटी आपके लिए एक प्रैक्टिकल चॉइस हो सकती है।
इसे भी पढे: टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिनमे आप को
Conclusion
अगर आप CUET UG 2025 low-scoring student है। तो आप को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप को जो यूनिवर्सिटी मे पढ़ना है आप उस यूनिवर्सिटी का रेजिस्ट्रैशन जरूर करिए। उसके साथ ही उन यूनिवर्सिटी का भी रेजिस्ट्रैशन करिए जिनका काम कटऑफ जाता है ।