इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे स्नातक (UG) के लिए ईछुक छात्र/छात्राओ के लिए यूनिवर्सिटी ने दिनांक 15/07/2025 को नोटिस जारी कर बताया CUET UG 2025 Allahabad Univesity registration Date और फीस पेमेंट डेट, यह भी बताया की कौन-कौन से लगेंगे जरूरी दस्तावेज। नोटिस मे यूनिवर्सिटी ने दो चरणों मे बताया University of Allahabad की registration प्रक्रिया। अगर आप यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे प्रवेश लेना चाहते है, तो इस लेख मे लिखी सभी जानकारियों को ध्यान से पढे।
CUET UG 2025 Allahabad Univesity registration Date
यूनिवर्सिटी ने बताया है, Registration 16 जुलाई 2025 से शुरू होकर 26 जुलाई 2025 तक चल सकता है। आगे चल के डेट मे परिवर्तन भी किया जा सकता है। लेकिन अभी के लिए यही डेट है,16 जुलाई से cuet ug 2025 जा Registration होना शुरू है।
CUET UG 2025 Allahabad University registration link : Allahabad University samarth posrtal
चरण 1. Allahabad Univesity registration: IMPORTANT DOCUMENT
यूनिवर्सिटी ने रेजिस्ट्रैशन करने से पहले चेतावनी दी, की रेजिस्ट्रैशन से पहले सुनिश्चित करे की आप यूनिवर्सिटी के मापदण्डों को पूरा कर रहे है और आप के पास ये दस्तावेज है।
- CUET UG 2025 का ऐड्मिट कार्ड और स्कोर कार्ड
- क्लास 10th ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट (TC) और मार्गशीट प्रमाणपत्र
- क्लास 12th का ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट (TC) और मार्गशीट प्रमाणपत्र
- jpg/ jpeg प्रारूप मे उम्मीदवार का फोटो और साइन
- EWS/OBC/SC/ST सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हाल ही मे जारी जाती प्रमाण पत्र जिसमे प्रमाणपत्र संख्या और प्रमाण पत्र जारी होने का डेट दिया हो।
ऊपर बताई गई सभी जानकारी फॉर्म भरते समय सही ढंग से भरे। सबमिट करने से पहले उसे मिलान ना भूले।
NOTE: रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरते समय ध्यान रखे की फॉर्म भरते समय आप जो भी जानकारी देंगे वही जानकारी यूनिवर्सिटी द्वारा मिलने वाले सर्टिफिकेट मे भी लिखा जाएगा। तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही सही भरे माता पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ सब कुछ सही से मिलाए।
चरण 2. प्रोग्राम सिलेक्शन और रेजिस्ट्रैशन फीस का पेमेंट
सभी दस्तावेज भरने के बाद आप जिस भी कोर्स मे प्रवेश लेना चाहते हो उस कोर्स का चयन करे और अपनी कैटेगरी के अनुसार अपना फीस जमा करे। कर के अपने रेजिस्ट्रैशन को सुनिश्चित करे।
Allahabad University registration Date official notic
कौन सी कैटेगरी का कितना लगेगा फीस
अगर छात्र UR/OBC/EWS कैटेगरी का है तो। उसके लिए 300 रुपए की फीस लगेगी और SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 150 रुपए लगेगा। यह फीस केवल registration का है। अगर कटऑफ मे नाम आता है, तो प्रवेश फीस अलग से लगेगी।
ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को पूर्ण करना जरूरी है। अगर कोई भी प्रक्रिया अधूरी रह जाती है तो वह बच्चे चाहते हुए भी अपना कॉउन्सलिंग प्रोसेस पूरा नहीं कर पाएंगे।
कितने भी कोर्स मे कर सकते है Registration
यूनिवर्सिटी में आप जिस किसी भी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है। आप उतने कोर्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है। लेकिन सभी यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग फीस जमा करना होगा।
निष्कर्ष
CUET UG 2025 Allahabad University registration Date जारी हो चुका है। जो कि 16 जुलाई से शुरू है और 26 जुलाई तक चलेगा। अपना सभी दस्तावेज सही सही भर के सबमिट करे।
कितने कोर्स मे कर सकते है registration
आप जीतने भी कोर्स मे registration करना चाहते है। आप कर सकते है। लेकिन सबके लिए अलग अलग फीस देना पड़ेगा।
Leave a Comment