Career Options after B.Com/BA/B.Sc from Allahabad University 2025: यूनिवर्सिटी मे Admission से पहले जान ले यह बात, बाद मे पड सकता है पस्ताना

Spread the friends

Rate this post

Career Options after B.Com/BA/B.Sc from Allahabad University: इलाहाबाद भारत का एक पुराना और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय हैं जहां पर प्रत्येक साल हजारों की संख्या में विद्यार्थी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में संचालित विभिन्न कोर्स में एडमिशन लेते हैं ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यहां पर प्रत्येक साल हजारों की संख्या में B.Com, BA और B.Sc जैसी स्नातक डिग्री पूरी करते हैं। लेकिन जब ग्रेजुएशन खत्म होती है तो सबसे बड़ा सवाल होता है – अब आगे क्या करें?

इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे कि B.Com, BA और B.Sc करने के बाद कौन-कौन से Career Options उपलब्ध हैं, और किस दिशा में आप अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।

Career Options after B.Com/BA/B.Sc from Allahabad University - Allahabad University में Admission से पहले जरूरी बातें जानें
Career Options after B.Com/BA/B.Sc from Allahabad University: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में Admission से पहले जान लें जरूरी बातें, ताकि बाद में परेशानी ना हो।

 B.Com के बाद करियर विकल्प (Career Options after B.Com)

1. चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)

जो छात्र  कॉमर्स से बीकॉम पास कर गए ऐसे उम्मीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स कर सकते हैं चार्टर्ड अकाउंटर का पाठ्यक्रम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में उपलब्ध है हालांकि इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।   इसके विपरीतअगर आप अकाउंटिंग, टैक्सेशन और ऑडिटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो CA एक शानदार विकल्प है। इसके लिए ICAI के जरिए एग्जाम देना होता है।

2. कंपनी सेक्रेटरी (CS)

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आपको कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स भी मिल जाएगा जिसे करने के लिए आपके पास 12वीं के डिग्री कॉमर्स स्ट्रीम से होनी चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता देकर चक्की गिरा दे बोलेंगे आप खत्म हो गया है आप लिस्ट ले लीजिए यह लिख कर दे दो पापा को बातचीत करना है.CS एक प्रोफेशनल कोर्स है जो कॉर्पोरेट लॉ, कंपनी रूल्स और रेगुलेशन से संबंधित है। इसमें भी अच्छी सैलरी और सम्मानजनक करियर मिलता है।

3. MBA (Master of Business Administration)

यदि आप मैनेजमेंट का कोर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो हम आपको बता देंगे यहां से आप बा का कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपको   CAT, MAT, XAT जैसी परीक्षा  देनी पड़ेगी

4. सरकारी नौकरियाँ (Sarkari Naukri)

यदि आपने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के द्वारा बीकॉम का कोर्स कर लिया है तो आपके सामने सरकारी नौकरी के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसके अंतर्गत UPSC, SSC, बैंकिंग, रेलवे, और राज्य स्तर की परीक्षाएं  दे सकते हैं

5. डाटा एनालिटिक्स और फाइनेंस सेक्टर

डाटा एनालिस्ट और फाइनेंस सेक्टर संबंधित कोर्स भी अगर आप करना चाह रहे हैं तो आप इलाहाबाद में एडमिशन करवा सकते हैं यहां पर आपको फाइनेंस, इंश्योरेंस, और डाटा एनालिटिक्स  संबंधित कोर्स करवाए जाते हैं|

इसे भी पढे: टॉप 10 सेंट्रल यूनिवर्सिटी इन इंडिया

 BA के बाद करियर विकल्प (Career Options after BA)

1. UPSC और PCS की तैयारी

यूपीएससी और पीएससी एग्जाम देने के लिए आपको सबसे पहले B. A का कोर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पूरा करना होगा अगर आप IAS, IPS, PCS या अन्य प्रशासनिक सेवाओं में जाना चाहते हैं तो BA के बाद UPSC एक आदर्श विकल्प है।

2. B.Ed और शिक्षक की नौकरी

BA के बाद B.Ed करके शिक्षक बनना भी एक लोकप्रिय विकल्प है, खासकर अगर आपने Arts विषयों में ग्रेजुएशन किया है।  ऐसे में आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Ed का कोर्स कर सकते हैं

3. MA (Master of Arts)

यदि आप किसी विषय में बहुत ज्यादा रुचि रखते हैं तो आप उन सभी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री ले सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंदी इंग्लिश इतिहास राजनीतिक विज्ञान इत्यादि सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री के कोर्स उपलब्ध है जिसे करने के बाद आप प्रोफेसर या रिसर्चर बन सकते हैं

4. जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन

यदि आपको  भी मीडिया क्षेत्र में काम करने का बहुत ज्यादा शौक है तो इसके लिए आप राइटिंग रिपोर्टिंग के क्षेत्र में कोर्स कर सकते हैं परंतु इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में और मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में डिग्री कोर्सेज उपलब्ध हैं जिससे करने के बाद आप मीडिया में काम कर सकते हैं।

5. NGO और सोशल वर्क

यदि आप भी सोशल वर्क का कोर्स कनेक्ट कर कर समाज सेवा यह एनजीओ में काम करना चाहते हैं तो आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से सोशल वर्क के क्षेत्र में मास्टर डिग्री का कोर्स कर सकते हैं।

B.Sc के बाद करियर विकल्प (Career Options after B.Sc)

1. M.Sc और रिसर्च

यदि आप साइंस के क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप साइंस में एमएससी कर सकते हैं इसे करने के बाद आप साइंस के कई क्षेत्रों में काम कर पाएंगे इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे की  रिसर्च, लैब्स और PhD तक की पढ़ाई कर सकते हैं।

2. B.Ed और शिक्षक बनने का मौका

बीएससी करने के बाद आप B.Ed कर कर साइंस टीचर बन सकते हैं आपकी जानकारी के बता दीजिए प्राइवेट और सरकारी दोनों सेक्टर में आज के समय में साइंस टीचर की डिमांड सबसे ज्यादा हैं।

3. MCA (Master of Computer Applications) 

अगर आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं इसे करने के बाद आईटी सेक्टर में आपके लिए जॉब के कोई ऑफर उपलब्ध हैं आपको बता दे कीअगर आपने B.Sc(Maths/CS) किया है, तो MCA एक बेहतरीन IT करियर का रास्ता हो सकता है।

4. Pharmaceuticals और मेडिकल लाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपने बीएससी कर लिया है तो आप इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मेडिकल लाइन संबंधित कई प्रकार के कोर्स में दाखिल ले सकते हैं इसके पीछे की वजह है कि B.Sc (Biology, Chemistry) वालों के लिए फार्मा कंपनी, लैब्स, और मेडिकल रिसर्च क्षेत्र में कई अवसर हैं।

5. Competitive Exams

BSC करने के बाद आप  कई प्रकार के कंप्यूटर एग्जाम में बैठ सकते हैं ताकि आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके आपकी जानकारी के लिए बता दे की B.Sc के बाद SSC, बैंक, रेलवे, UPSC जैसी परीक्षाएं देकर सरकारी नौकरी पाई जा सकती है।

 सभी स्ट्रीम के लिए सामान्य करियर विकल्प (Common Career Options after Graduation)

डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग एक नया और एक उभरता हुआ फील्ड है जिसमें कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें करने के बाद आपका कैरियर कई क्षेत्रों में बन सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में  सभी प्रकार के स्ट्रीम के छात्र प्रवेश कर सकते हैं। सर्टिफिकेट कोर्स करके इसमें आसानी से करियर बनाया जा सकता है।

Content Writing और Blogging

यदि आपको लेखन में रुचि है तो ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग एक शानदार करियर ऑप्शन है। इसमें काफी अच्छा भविष्य है आराम कब समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं इसलिए आप इस क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में  कंटेंट राइटिंग संबंधित कई प्रकार के कोर्स उपलब्ध है

फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन जॉब्स

Upwork, Freelancer, Fiverr जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन कमाई के अवसर उपलब्ध हैं। हालांकि यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट होना होगा तभी जाकर उसे फील्ड से संबंधित अपना डेमो और वर्क प्रोफाइल वहां पर अपलोड कर पाएंगे इसके बाद ही आपको वहां पर काम ऑनलाइन तरीके से मिल पाएगा

FAQs: Career Options after B.Com/BA/B.Sc from Allahabad University

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Com के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

CA, MBA और सरकारी नौकरी की तैयारी अच्छे विकल्प हैं।

BA करने के बाद कौन सी सरकारी नौकरी मिल सकती है?

UPSC, SSC CGL, पटवारी, लेखपाल, और शिक्षक जैसे पद।

B.Sc के बाद कौन से प्रोफेशनल कोर्स करें?

M.Sc, B.Ed, MCA, लैब टेक्नीशियन, और फार्मा कोर्स।

क्या ग्रेजुएशन के बाद जॉब मिल सकती है?

हां, कई प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में जॉब के मौके हैं। साथ ही ऑनलाइन फ्रीलांसिंग और स्किल आधारित कार्य भी शुरू किए जा सकते हैं।

allahabad university cuet cut off 2024 for ba

Allahabad University CUET BA Cut Off 2024 (संक्षेप में):
सामान्य: 618
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 600
अनुसूचित जाति (SC): 580 (पहला राउंड)
अनुसूचित जनजाति (ST): 560 (सबसे कम)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 610
BA में प्रवेश के लिए प्रतियोगिता अधिक थी, खासकर सामान्य श्रेणी में.
ध्यान दें: यह CUET (UG) 2024 के अंक हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Spread the friends

By Alok

Alok Kumar – SEO Expert & Student Blogger I’m Alok Kumar, a student at the prestigious University of Allahabad, currently pursuing my Bachelor of Commerce (B.Com). Alongside my academics, I specialize in SEO writing, web development with WordPress (Elementor Pro), and blogging. I have deep knowledge and hands-on experience in the topics I write about—especially related to students, finance, digital skills, and online education. With a strong grasp of search engine optimization (SEO) and content strategy, I create content that’s not only informative but also ranks well on Google. My goal is to make complex topics simple and accessible for college students and young professionals. Every article on my blog is backed by real research, personal experience, and a practical approach—ensuring it meets Google’s EEAT criteria (Experience, Expertise, Authoritativeness, and Trustworthiness). Whether it’s about career planning, investment for students, or mastering content writing, you can trust that you’re reading content from someone who lives the student journey and speaks your language.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *