Best University for BCom/BCom Hons in India – जानिए भारत के टॉप कॉमर्स कॉलेज कहाँ पर है

Spread the friends

अगर आप Best university for BCom/BCom Hons in India जानना चाहते है। या आप B.Com या B.Com (Hons.) करने का सोच रहे हैं? India में इतने सारे colleges और universities हैं कि सही चुनना मुश्किल हो जाता है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे India की top universities जो commerce students के लिए best मानी जाती हैं।

Four happy college students walking in front of a grand university building with the blog title 'Best university for BCom/BCom Hons in India' written above.
Best universities in India for BCom and BCom Hons – Find the right path to your commerce career.

B.Com और B.Com (Hons.) में क्या अंतर होता है?

BCom और Bcom hons इन दोनों मे आप 12th पास करने के बाद प्रवेश ले सकते है। दोनों ही 3 साल के कोर्स है। लेकिन इनमे कुछ मुख्य अंतर है।

Bcom मे आप को accounts, economics और business studies जैसे बिषय को पढ़ाया जाता है। इसका मुख्य फोकस इन सभी बिषय के बारे मे जानकारी देना होता है, B.com मे प्रवेश लेना Bcom hons की अपेचह आसान होता है। इसे सभी यूनिवर्सिटी करवाती है।

जहा BCom का मुख्य फोकस सभी सब्जेक्ट का जानकारी देना होता है। वहाँ Bcom hons मे कुछ बिषय Accounting, Economics या Finance. जैसे को डेप्थ मे पढ़ना होता है। जिससे स्टूडेंट को कुछ बिषय मे महारथ हासिल हो जाए। इसमे प्रवेश लेना थोड़ा कठिन होता है। इसे कुछ ही यूनिवर्सिटी करवाती है।

वैसे तो दोनों ही कोर्स बेस्ट है। Bcom मे सभी सब्जेक्ट के ऊपर ध्यान दिया जाता है। लेकिन Bcom hons मे कुछ बिषय को ही पढ़ाया जाता है। और डेप्थ मे जानकारी दी जाती है।

  • B.Com (सामान्य) में सभी कॉमर्स विषयों का सामान्य अध्ययन होता है, जबकि B.Com (Hons.) में किसी एक विषय (जैसे अकाउंटिंग या इकोनॉमिक्स) में गहराई से पढ़ाई होती है।
  • B.Com (Hons.) में स्पेशलाइजेशन का विकल्प होता है, वहीं सामान्य B.Com में सभी विषय समान रूप से पढ़ाए जाते हैं।
  • Hons. डिग्री प्रोफेशनल कोर्सेज (जैसे CA, CS) और इंडस्ट्री में ज़्यादा वैल्यू रखती है, जबकि सामान्य डिग्री सामान्य नौकरियों या आगे की पढ़ाई के लिए उपयुक्त होती है।
  • B.Com (Hons.) में एडमिशन कट-ऑफ ज़्यादा होता है और कोर्स अपेक्षाकृत कठिन होता है, जबकि सामान्य B.Com का कोर्स आसान माना जाता है।
  • Hons. करने वाले छात्रों को बेहतर नौकरी और वेतन के अवसर मिलते हैं, वहीं सामान्य डिग्री में विकल्प सीमित हो सकते हैं।

Best university for BCom/BCom Hons in India

Best university for BCom/BCom Hons in India: यहाँ आप की यूनिवर्सिटी की समस्या को दूर करने के लिए टॉप 10 यूनिवर्सिटी बताई गई है। जो Bcom के लिए बेस्ट है।

कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनसालाना फीस (लगभग)प्लेसमेंट/खासियत
श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC)दिल्ली₹30,000देश का नंबर 1, हाई कट-ऑफ, टॉप MNC प्लेसमेंट
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन (LSR)दिल्ली₹17,667गर्ल्स के लिए बेस्ट, शानदार फैकल्टी, प्लेसमेंट
लोयोला कॉलेजचेन्नई₹4,614साउथ इंडिया का टॉप कॉलेज, स्टॉन्ग एलुमनी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटीबेंगलुरु₹2,12,000 (कोर्स)प्राइवेट सेक्टर में टॉप, इंडस्ट्री एक्सपोजर
सेंट जेवियर्स कॉलेजमुंबई₹4,718मुंबई का सबसे फेमस, कॉर्पोरेट टाई-अप्स
हिंदू कॉलेजदिल्ली₹5,425दिल्ली यूनिवर्सिटी का टॉप कॉलेज, प्लेसमेंट अच्छा
सेंट जोसेफ कॉलेज ऑफ कॉमर्सबेंगलुरु₹59,757स्पेशलाइज्ड कॉमर्स कॉलेज, एक्टिव कैंपस लाइफ
हंसराज कॉलेजदिल्ली₹16,690DU का जाना-माना नाम, मल्टीपल करियर ऑप्शन
सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्सपुणे₹15,833पुणे का टॉप कॉलेज, इंटरनेशनल एक्सपोजर
नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (NM)मुंबई₹14,500फाइनेंस व अकाउंटिंग में बेस्ट, हाई प्लेसमेंट

Top Government Universities for B.Com/BCom Hons in India

Best university for BCom/BCom Hons in India अगर आप कम फीस मे अच्छी यूनिवर्सिटी से Bcom करना कहते है। तो आप को Government Universities चुनना चाहिए। जिसमे आप का बहुत ही काम फीस लगता है। (जैसे मेरा Bcom करने का साल का 4000 लगभल लगता है।) आप का ज्यादातर खर्च सरकार उठाएगी और Government Universities अपने आप मे एक अलग पहचान रखती है। इसमे चुने हुए ही लड़के जाते है। इसमे प्रवेश लेने के लिए इग्ज़ैम देना होता है।  (e.g., CUET UG, IPU CET) जिसमे अच्छे नंबर लाने के बाद ही आप प्रवेश ले सकते है।

यह आप को कुछ Top Government Universities for B.Com in India की लिस्ट दिया गया है। जहा से आप Bcom काम खर्च मे कर सकते है।

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनसालाना फीस (लगभग)प्लेसमेंट/खासियत
Delhi Universityदिल्ली₹5,000 – ₹30,000भारत की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी, टॉप कॉलेजेस, शानदार प्लेसमेंट
Banaras Hindu University (BHU)वाराणसी₹4,000 – ₹10,000देश की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी, रिसर्च और एकेडमिक में मजबूत
Aligarh Muslim University (AMU)अलीगढ़₹8,000 – ₹15,000ऐतिहासिक विरासत, विविधता, रिसर्च और सरकारी नौकरियों में अच्छा रिकॉर्ड
University of Calcuttaकोलकाता₹3,000 – ₹8,000पूर्वी भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय, कम फीस, मजबूत अकादमिक
University of Mumbaiमुंबई₹10,000 – ₹25,000वेस्ट इंडिया का बड़ा नाम, कॉमर्स में स्पेशलाइजेशन, टॉप कॉर्पोरेट प्लेसमेंट

Top Private Universities for B.Com/BCom Hons in India

Best university for BCom/BCom Hons in India मे प्राइवेट यूनिवर्सिटी की बात करेंगे। अगर आप की फॅमिली प्राइवेट यूनिवर्सिटी का फीस दे सकती है। तो आप को प्राइवेट यूनिवर्सिटी चुनना चाहिए क्युकी प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे फीस अधिक तो लगती है लेकिन वहाँ कैरियर बनाना आसान होता है। प्राइवेट यूनिवर्सिटी मे Placement मिलन आशयन होता है। नीचे आप को Top Private Universities for B.Com/BCom Hons in India की लिस्ट दिया जा रहा है। जिसके बारे मे आप पता कर इसमे प्रवेश ले सकते है।

यूनिवर्सिटी का नामलोकेशनसालाना फीस (लगभग)प्लेसमेंट/खासियत
Christ Universityबेंगलुरु₹1,00,000 – ₹2,00,000टॉप रैंकिंग, इंडस्ट्री एक्सपोजर, बेहतरीन प्लेसमेंट, मॉडर्न कैंपस
Symbiosis International Universityपुणे₹1,20,000 – ₹2,50,000इंटरनेशनल एक्सपोजर, ग्लोबल नेटवर्क, मल्टीपल स्पेशलाइजेशन
Amity Universityनोएडा/गुड़गांव/जयपुर₹1,00,000 – ₹1,80,000बड़ा कैंपस, इंडस्ट्री कनेक्शन, प्लेसमेंट सपोर्ट, एक्टिव स्टूडेंट लाइफ
Jain Universityबेंगलुरु₹80,000 – ₹1,50,000इनोवेटिव कोर्स, स्टार्टअप सपोर्ट, अच्छा प्लेसमेंट रिकॉर्ड
NMIMS (Narsee Monjee Institute of Management Studies)मुंबई₹1,50,000 – ₹3,00,000कॉर्पोरेट में हाई डिमांड, फाइनेंस और अकाउंटिंग में स्पेशल, टॉप प्लेसमेंट

B.Com करने के लिए University चुनते समय किन बातों का ध्यान रखें?

यह बहुत जरूरी है की Bcom के लिए यूनिवर्सिटी चुनते समय आप कुछ चीजों का ध्यान रखे क्युकी इसका आप के कैरियर पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा। आप को यूनिवर्सिटी का चुनाव करते समय यह जरूर देखना चाहिए की

  • यूनिवर्सिटी से पिछले सालों मे कितनी Placement हुई है। और कितने स्टूडेंट्स को Internship करने की Opportunities मिल रही है।
  • यूनिवर्सिटी की Faculty और Infrastructure साही हो। क्लास रूम्स मे बैठने के लिए सही जगह हो और कॅम्पस शहर से बहुत अधिक दूर न हो।
  • यूनिवर्सिटी मे केवल थ्योरी पर ही फोकस न कर के Course curriculum भी करवाए जा रहे हो।
  • और सबसे जरूरी बात यूनिवर्सिटी से जो लोंग निकाल चुके है। यूनिवर्सिटी का उनसे अच्छा कनेक्शन हो ताकि वह पढ़ रहे स्टूडेंस को उनसे मदत मिलती रहे।

B.Com के बाद Career options – क्या करें?

Bcom के बाद आप कॉमर्स के ही फील्ड मे रहना कहते है तो CA, CS, CMA कर सकते है। या MBA, M.Com भी कर सकते है। इसके बाद आप Government Jobs जैसे SSC, UPSC की भी तैयारी कर सकते है।

Bcom करने के बाद आप को Business मे होने वाले कार्यों का ज्ञान मिल होता है। तो आप खुद का व्यापार भी सुरू कर सकते है। या फिर किसी Startups या Business मे जॉब कर सकते है।

Students के लिए Bonus Tips – कैसे चुनें Best University?

यहाँ आप को कुछ टिप्स दिए जा रहे है,जिन्हे आप को फॉलो करना चाहिए। किसी भी यूनिवर्सिटी का चुनाव करने से पहले आप को उसका NIRF Ranking चेक कर लेना चाहिए जो बताता है की यूनिवर्सिटी देश मे कौन से स्थान पर है।

कोई भी कोर्स करने से पहले को यह देखना चाहिए की क्या आप का मन है उस कोर्स को करने मे। जैसे मै 12th मे scince group से था, लेकिन बाद Bcom किया क्युकी मेरा Interest commerce मे था।

यूनिवर्सिटी चुनने से पहले उसकी वेबसाइटें और सोशल मीडिया पर लोंग क्या कहते है। इसे देखना चैये।

Conclusion

Final Words – अपना career wisely चुनें!

किसी भी university का नाम देखकर नहीं, उसके environment और आपके goal को ध्यान में रखते हुए B.Com या B.Com (Hons.) का चुनाव करें। सही फैसला आपकी future growth को strong बना सकता है।

अगर आप Bsc करना कहते है। तो इसे पढे या उन दोस्तों को शेयर करे जिन्हे Bsc करना है।

अगर Best university for BCom/BCom Hons in India मे दी जानकारी आपको helpful लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। नीचे comment करके बताएं कि आप कौन-सी university चुनना चाहते हैं!


Spread the friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top