महाकुंभ मे आने वाली लोगों की भीड़ ने University of Allahabad के संचालन को भी प्रभावित किया है। महाकुंभ की वजह से जनवरी और फरवरी मे university की Classes सही ढंग से चल नहीं पाई है। मुख्य स्नान वाले दिनों मे university की classes बंद कर दी जा रही है। जिससे छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो पाई है, जिसके वजह से छात्रों की चिंताए बढ़ गई है। छात्र चाहते है, Exam Date को बढ़ाया जाए, जिससे उन्हे तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इस समस्या को university भी समझती है, जिससे Exam Date बढ़ाया जा सकता है।
कबतक आ सकता है AU का Exam Date?
कुछ दिनों पहले से अनुमान लगाया जा रहा था की 17 मार्च से सुरू हो सकता है AU का Exam, लेकिन इसकी कोई भी अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं आई है। की university का exam कब होगा, अनुमान लगाया जा रहा है की अगले कुछ दिनों मे मतलब फरवरी के तीसरे सप्ताह मे university के तरफ से Exam का आधिकारिक Date आ सकता है।
कौन से वर्ष का होगा पहले Exam?
कुम्भ की भीड़ की वजह से हो रही अव्यवस्था को university भी देख रहा है। पहले ये Exam पुराने समय के अनुसार ही होने वाला था लेकिन अब इसके date मे परिवर्तन किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है की 3rd year का Exam पहले की ही तरह पहले होगा और मार्च मे ही होगा। और 2nd year, 1st year का exam अप्रैल मे सुरू होगा।
कहा से पता चलेगा सही और official date?
इस समय बहोत से WhatsApp group और YouTube channel कई सारे Exam Date बता रहे है, जिससे छात्रों की चिंताए और भी अधिक बढ़ रही है, अगर आप को सही Exam date और कोई भी university of Allahabad से सम्बन्धित सूचना चाहिए तो, आप university of Allahabad के official website University of Allahabad के news वाले option पर जा के पता कर सकते है। या फिर university of Allahabad के Facebook , instagram ,twitter(x) या linkedln के official accounts पर सही सूचना प्राप्त कर सकते है।
छात्रों की क्या है, राय और चिंताए
महाकुंभ मे हुई अव्यवस्था के कारण छात्रों को भी कई सारी परेसनिओ का सामना करना पड रहा है। जो छात्र Hostel या बाहर रूम किराये पर ले कर के रह रहे है। उनके परिवार या रिस्तेदारों के स्नान आने के लिए आने के कारण उन्हे बहुत सारी परेसनियों का सामना करना पड रहा है, जिससे उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है। इस लिए छात्र चाहते है की university उन्हे Exam date कुछ दिनों के लिए बढ़ा कर ही दे जिससे उनके exam की तैयारी के लिए समय मिल सके और वह exam मे अपना अच्छा प्रदर्शन कर पाए।
पिछले कुछ दिनों से छात्रों के scholarship को लेकर बहुत सारी समस्याए आ रही थी। अगर आप को भी scholarship मे कोई समस्या है तो यह पढे.
कैसे Cheak करे up scholarship का current status ?
होली बाद होगा Exam
बीए, बीएससी, बीकॉम की परीक्षाए अप्रैल में अयोजित की जाएगी।सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों का जारी किया गया टाइम-टेबल रद्द कर दिया गया है अब सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों की परीक्षा बीए, बीएससी, बीकॉम के स्थान पर यानी मार्च में अयोजित की जाएगी।सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों का एक साथ परीक्षा में बैठने की अव्यवस्था के कारण विश्वविद्यालय अप्रैल में वार्षिक आधारित पाठ्यक्रमो की परीक्षा आयोजित करेगा।
अगर आप कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे comment Box मे अपना प्रश्न पूछे।
Yes mam bsc third year ki exam extend kr dijiy because cuet entrance ka exam march me start .so many students face this problem.so please request extend the exam date please 🥺🥺🥺🥺🥺.
Our sympathy is with you
Coaching krte nhi h, aut traffic ki wajah se classes bhi nhi kr pa. Rhe h, iske chalte preperation nhi. Ho. Pa rhi h, to Better rhega ki exam thoda postpone kr diya jay😕🙏