1. CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन में दस्तावेजों की समस्या से कैसे बचें?
CUET UG 2025 कई यूनिवर्सिटीज में UG में एडमिशन लेने का एक महत्वपूर्ण परीक्षा है। रजिस्ट्रेशन के समय अगर आपका दस्तावेज सही नहीं है तो फॉर्म रुक सकता है या रिजेक्ट भी हो सकता है। छोटी छोटी गलतियों से भी एक बड़ी समस्या सामने आ सकती है जैसे कि फोटो या सिग्नेचर का गलत आकार, धुंधली स्कैन कॉपी तथा नाम जन्मतिथि का मेल न होना। इस ब्लॉग पोस्ट में हम ” What are the documents required for CUET UG 2025 Ragistration ?” पर विस्तार से चर्चा करेंगे। हम NTA की आधिकारिक गाइडलाइंस के आधार पर लिस्ट शेयर करेंगे जो 2025 के लिए अपडेटेड हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च 2025 में शुरू हुई थी और अब अगस्त 2025 तक रिजल्ट आ चुके हैं। लेकिन अगले सेशन के लिए यह जानकारी उपयोगी है। चलिए, स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
2. CUET UG 2025 क्या है और रजिस्ट्रेशन क्यों महत्वपूर्ण है?
CUET UG 2025 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जिसे NTA द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके जरिए देश के कई सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और अन्य कॉलेजों में BA, BSc, BCom जैसे अंडरग्रैजुएट कोर्स में एडमिशन मिलता है। इसका रजिस्ट्रेशन फरवरी से मार्च के बीच में ऑनलाइन (cuet.nta.nic.in) होता है और इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करना होता है। आवेदन करने के लिए आपको 12वीं क्लास पास होना या अपीयरिंग होना जरूरी होता है।
इसे भी पढे: टॉप 10 यूनिवर्सिटी
3. What are the essential documents needed for CUET UG 2025 Ragistration?
CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के दौरान NTA ने कई प्रकार की दस्तावेजों को अनिवार्य माना है, उनमें हाल ही का पासपोर्ट साइज कलर फोटो ( सफेद बैकग्राउंड, JPG / JPEG, 4-30 KB), कैटगरी सर्टिफिकेट और PwBD सर्टिफिकेट ( यदि लागू , PDF, 50- 300KB) , आधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी जैसे फोटोयुक्त पहचान पत्र , कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट ( PDF) , तथा फीस भुगतान के लिए डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की डिटेल्स शामिल हैं। सभी डॉक्यूमेंट्स साफ और सही फॉर्मेट में अपलोड करना है नहीं तो फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है।
4. How to prepare your photograph and signature for CUET UG 2025?
CUET UG 2025 आवेदन में फोटो और सिग्नेचर सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इन्हीं के माध्यम से आपके पहचान की पुष्टि होती है।
फोटोग्राफ के नियम
- हॉल ही का हो, 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो।
- चेहरा फोटो का लगभग 80% हिस्सा घेरे, बिना चश्मे और टोपी का फोटो हो।
- ऊंचाई 3.5cm , चौड़ाई 4.5cm की साइज होना चाहिए।
- 10 KB से 200 KB के बीच फाइल साइज होना चाहिए।
सिग्नेचर के नियम
- अपना नाम काले पेन से सामान्य तरीके से लिखें।
- सफेद कागज पर साफ साफ लिखकर स्कैन करें।
- तस्वीर का साइज़ 140×60 पिक्सल हो।
- फाइल का साइज़ 4 KB से 30 KB के बीच हो।
2025 में NTA ने साफ फोटो और सिग्नेचर के लिए डिजिटल स्कैनर का उपयोग करने की सलाह दी है। इन्हें पहले से सही फॉर्मेट में रखने से रजिस्ट्रेशन जल्दी होगा।
5. What cirtificates are required for reserved categories in CUET UG 2025?
अगर आप CUET UG 2025 में SC, ST, OBC, EWS या PwD कैटेगरी में आते हैं तो रजिस्ट्रेशन के समय अपना वैध सर्टिफिकेट अपलोड करना जरूरी है। अगर आप इन्हें अपलोड नहीं करते हैं तो आप जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे जिससे यूनिवर्सिटी में दाखिला लेते समय कठिनाई हो सकती है।
6. What ID proofs are accepted for CUET UG 2025 verification ?
CUET UG 2025 में रजिस्ट्रेशन के लिए सही आईडी प्रूफ देना जरूरी होता है। NTA इसके लिए आधार कार्ड ( सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला) , पोसपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो वाली स्कूल आईडी स्वीकार करता है। 2025 में कुछ मामलों में आधार से ही पहचान को स्वीकार किया गया है ताकि धोखाधड़ी रोकी जा सके।
7. Step- by-step Guide to upload documents in CUET UG 2025 form
- cuet.nta.nic.in पर लॉगिन या रजिस्टर करें।
- अपनी पर्सनल जानकारी भरें।
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- जरूरत हो तो कैटगरी या अन्य सर्टिफिकेट अपलोड करें।
- फीस जमा करें और कंफर्मेशन पेज सेव करें।
- 2025 में 15 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे इसलिए आखिरी तारीख से पहले ही फॉर्म भरें।
8. Common mistakes to avoid in CUET UG 2025 document submission
CUET UG 2025 में दस्तावेज अपलोड करते समय छोटी सी गलती भी आपका फॉर्म रिजेक्ट करवा सकती है। गलत फोटो फॉर्मेट/ साइज, पुराना सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ्स में डिटेल्स न मिलना और धुंधला सिग्नेचर यही छोटी सी गलतियां हैं। NTA की लिस्ट देखकर और अपलोड से पहले फाइल की क्वालिटी व डिटेल्स चेक करके आप इन गलतियों से बच सकते हैं।
9. Why are these documents important for CUET UG 2025?
ये दस्तावेज इसलिए जरूरी होते हैं क्योंकि इन्हीं के आधार पर आपका रजिस्ट्रेशन, एडमिट कार्ड और काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होती है। NTA इन्हें चेक करके देखता है कि आप इस परीक्षा के लिए योग्य हैं या नहीं ताकि पूरी प्रक्रिया सही और निष्पक्ष हो।
11. निष्कर्ष: CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन को सफल बनाएं
इस ब्लॉग में हमने CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन के जरूरी डॉक्यूमेंट्स पर बात किया है। फोटो, सिग्नेचर, आईडी प्रूफ और अन्य सर्टिफिकेट पहले से ही तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई दिक्कत ना आए। इस साल NTA ने डिजिटल वेरिफिकेशन और मजबूत किया है जिससे इस बार आवेदन संख्या 20% बढ़ गई है।
अब आप भी देर न करें जिस सत्र में एग्जाम देना हो NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन शुरू करें। अगर कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछे और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
10. FAQs: CUET UG 2025 रजिस्ट्रेशन से जुड़े ट्रेंडिंग सवाल
What is the photo size for CUET UG 2025 application?
फोटो साइज़ 10 KB से 200 KB तक होना चाहिए, JPG फॉर्मेट में।
Can I use mobile number as ID proof for CUET UG 2025?
नहीं, फोटो वाली आईडी जैसे आधार जरूरी है। मोबाइल नंबर केवल वेरिफिकेशन के लिए।
What if I don’t have category certificate during CUET UG 2025 registration?
आप जनरल कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन बाद में क्लेम नहीं कर पाएंगे।
Is class 12 marksheet mandatory for CUET UG 2025?
हां, यदि पास हैं, तो अपलोड करें। अपीयरिंग छात्र लेटर सबमिट कर सकते हैं।
How to correct documents after CUET UG 2025 form submission?
करेक्शन विंडो में लॉगिन करके चेंज करें, लेकिन लिमिटेड फील्ड्स
What are the payment documents needed for CUET UG 2025?
डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स या UPI