CUET UG 2025 Allahabad University registration Date जारी। ये डॉक्यूमेंट है जरूरी। alldunivcuet.samarth.edu.in

Spread the friends

CUET UG 2025 Allahabad University registration Date released, important update in Hindi, two-phase registration warning for students
CUET UG 2025 Allahabad University registration Date जारी – छात्रों के लिए महत्वपूर्ण चेतावनी, दो चरणों में होगा रजिस्ट्रेशन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी मे स्नातक (UG) के लिए ईछुक छात्र/छात्राओ के लिए यूनिवर्सिटी ने दिनांक 15/07/2025 को नोटिस जारी कर बताया CUET UG 2025 Allahabad Univesity registration Date और फीस पेमेंट डेट, यह भी बताया की कौन-कौन से लगेंगे जरूरी दस्तावेज। नोटिस मे यूनिवर्सिटी ने दो चरणों मे बताया University of Allahabad की registration प्रक्रिया। अगर आप यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद मे प्रवेश लेना चाहते है, तो इस लेख मे लिखी सभी जानकारियों को ध्यान से पढे।

यूनिवर्सिटी ने बताया है, Registration 16 जुलाई 2025 से शुरू होकर 26 जुलाई 2025 तक चल सकता है। आगे चल के डेट मे परिवर्तन भी किया जा सकता है। लेकिन अभी के लिए यही डेट है,16 जुलाई से cuet ug 2025 जा Registration होना शुरू है।

CUET UG 2025 Allahabad University registration link : Allahabad University samarth posrtal

Main building of the University of Allahabad at sunset, one of the top central universities in India (2025 CUET guide).
The historic campus of the University of Allahabad, a prestigious central university featured in the 2025 CUET ranking list.

यूनिवर्सिटी ने रेजिस्ट्रैशन करने से पहले चेतावनी दी, की रेजिस्ट्रैशन से पहले सुनिश्चित करे की आप यूनिवर्सिटी के मापदण्डों को पूरा कर रहे है और आप के पास ये दस्तावेज है।

  1. CUET UG 2025 का ऐड्मिट कार्ड और स्कोर कार्ड
  2. क्लास 10th ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट (TC) और मार्गशीट प्रमाणपत्र
  3. क्लास 12th का ट्रांसफ़र सर्टिफिकेट (TC) और मार्गशीट प्रमाणपत्र
  4. jpg/ jpeg प्रारूप मे उम्मीदवार का फोटो और साइन
  5. EWS/OBC/SC/ST सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा हाल ही मे जारी जाती प्रमाण पत्र जिसमे प्रमाणपत्र संख्या और प्रमाण पत्र जारी होने का डेट दिया हो।

ऊपर बताई गई सभी जानकारी फॉर्म भरते समय सही ढंग से भरे। सबमिट करने से पहले उसे मिलान ना भूले।

NOTE: रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरते समय ध्यान रखे की फॉर्म भरते समय आप जो भी जानकारी देंगे वही जानकारी यूनिवर्सिटी द्वारा मिलने वाले सर्टिफिकेट मे भी लिखा जाएगा। तो फॉर्म भरते समय सभी जानकारी को सही सही भरे माता पिता का नाम डेट ऑफ बर्थ सब कुछ सही से मिलाए।

University of Allahabad notable alumni
University of Allahabad notable alumni

सभी दस्तावेज भरने के बाद आप जिस भी कोर्स मे प्रवेश लेना चाहते हो उस कोर्स का चयन करे और अपनी कैटेगरी के अनुसार अपना फीस जमा करे। कर के अपने रेजिस्ट्रैशन को सुनिश्चित करे।

अगर छात्र UR/OBC/EWS कैटेगरी का है तो। उसके लिए 300 रुपए की फीस लगेगी और SC/ST/PWD कैटेगरी के लिए 150 रुपए लगेगा। यह फीस केवल registration का है। अगर कटऑफ मे नाम आता है, तो प्रवेश फीस अलग से लगेगी।

ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को पूर्ण करना जरूरी है। अगर कोई भी प्रक्रिया अधूरी रह जाती है तो वह बच्चे चाहते हुए भी अपना कॉउन्सलिंग प्रोसेस पूरा नहीं कर पाएंगे।

यूनिवर्सिटी में आप जिस किसी भी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है। आप उतने कोर्स में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है। लेकिन सभी यूनिवर्सिटी के लिए अलग अलग फीस जमा करना होगा।

CUET UG 2025 Allahabad University registration Date जारी हो चुका है। जो कि 16 जुलाई से शुरू है और 26 जुलाई तक चलेगा। अपना सभी दस्तावेज सही सही भर के सबमिट करे।

कितने कोर्स मे कर सकते है registration

आप जीतने भी कोर्स मे registration करना चाहते है। आप कर सकते है। लेकिन सबके लिए अलग अलग फीस देना पड़ेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Spread the friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top