Sarvepalli Radhakrishnan University: Admission, Courses, Fees & Reviews 2025

Spread the friends

अगर आप मध्यप्रदेश में पढ़ाई का प्लान बना रहे हैं तो Sarvepalli Radhakrishnan University एक प्राइवेट पोपुलर यूनिवर्सिटी हैं, जो स्टूडेंट्स के बीच में अपने कोर्स हैं और प्लेसमेंट के लिए बहुत फेमस हैं, यह यूनिवर्सिटी कुछ कंपनियों के साथ मिलकर बच्चों को प्लेसमेंट मे मदत करती है।

इस ब्लॉग में हम Sarvepalli Radhakrishnan University के एडमिशन 2025, कोर्स, प्लेसमेंट और रिव्यू के बारे मे बात करेंगे। इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ के इस यूनिवर्सिटी मे आप को पढ़ना है या नहीं इसके बारे मे अनुमान लगा सकते है।

a building with many windows
Explore Sarvepalli Radhakrishnan University – Get all details about admission, courses offered, updated fees structure and student reviews for 2025.

Sarvepalli Radhakrishnan University Overview

Sarvepalli Radhakrishnan University मध्य प्रदेश के भोपाल मे स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2015 मे हुआ था। इस यूनिवर्सिटी को UGC से अप्रूवल मिला है। इस यूनिवर्सिटी मे कई तरह के Undergraduate, Postgraduate, Diploma और Ph.D. प्रोग्राम चलाए जाते है। इस यूनिवर्सिटी का इनफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही अच्छा है। यूनिवर्सिटी में एक स्पीरियंस फैकल्टीज और स्ट्रांग प्लेसमेंट का रिकॉर्ड रहा है, यूनिवर्सिटी शहर की बीचों बीच स्थित है। जो आप को एक अच्छा माहोल देती है।

यूनिवर्सिटी के लिए गूगल मैप के किए जाने वाले रिव्यू:

One of the leading and oldest Pvt. college of Bhopal. Initially it was we’ll reputated until it becomes University, now so many rummers are in the market about the liability of the college. And the worst thing happened when owner of RKDF group comes under Tex thefts in 2009-10.

Quality teaching environment best in infrastructure ,one of the best university for sports & other activities . Truly recommend this to all

This university has no faculty, no staff..Ghatia se Ghatia university.pta, why give affiliation to this fake university, education system has been ruined or faculty is still taking 10 thousand or 12 thousand fresher.

If you have a lot of money and time to spare, you might end up wasting time and money by coming here. It’s your choice

इसे भी पढे: SRH यूनिवर्सिटी रैंकिंग

Sarvepalli Radhakrishnan University Admission 2025

अगर आप Sarvepalli Radhakrishnan University में प्रवेश लेना चाहते हैं तो कुछ बेसिक एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया हैं जो यूनिवर्सिटी ने खुद बनाया है। जिसे आपको उसे पूर्ण करना होगा। अगर आप इस क्राइटीरिया को पूरा कर लेते हैं तो आप इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते है।

  • PG कोर्स: UG कोर्स की डिग्री सम्बन्धित होनी चाहिए। कोर्स के लिए जीतने नंबर चाहिए उसके साथ।
  • Ph.D कोर्स: PG की डिग्री एन्ट्रेंस इग्ज़ैम और इंटरव्यू पास करना होगा।
  • UG कोर्स: कम से कम 50% आप का 12th क्लास मे होना चाहिए। यह जरूरी है। कुछ कोर्स के लिए एन्ट्रन्स इग्ज़ैम जरूरी होता है।

Admission Process:

यहाँ ऑनलाइन ऐप्लिकेशॅन भरने से लेकर फाइनल डेट, अडमिशन, फीस पेमेंट तक की प्रक्रिया को बताया गया है, जिससे आपको अनुमान लगाने में मदद मिल सकती है, कि मुझे किन-किन प्रोसेसर से गुजरना होगा।

  1. सबसे पहले यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर जा कर Online application भरना होगा, उसके बाद
  2. जरूरी दस्तावेज उपलोड करना
  3. अप्लीकेशन फीस का पेमेंट करना
  4. मेरिट लिस्ट या एन्ट्रेंस इग्ज़ैम रिजल्ट का इंतेजार करना।
  5. फाइनल अडमिशन और फीस पेमेंट करना

IMPORTANT: एडमिशन लगभग मार्च से जुलाई के बीच में खुलता है, अपडेटेड इन्फोर्मेशन प्राप्त करने के लिए यूनिवर्सिटी के Sarvepalli Radhakrishnan University official website को जरूर चेक करें।

Course CategoryCourses Offered
Undergraduate CoursesB.Tech, B.Sc, B.Com, BBA, BA LLB
Postgraduate CoursesM.Tech, M.Sc, M.Com, MBA, MA
Diploma & Certificate CoursesNursing Diploma, Paramedical, ITI Programs
Ph.D. ProgramsScience, Management, Engineering, Humanities

Sarvepalli Radhakrishnan University Fees Structure

Sarvepalli Radhakrishnan University के सभी कोर्स की पीस अलग अलग है। यहाँ आपको कुछ कोर्स की फीस बताई जा रही है जो पिछले वर्षों के आधार पर है। इन कोर्स की वैल्यू में कुछ चेंजेस भी आ सकते हैं।

CourseAnnual Fees (Approx.)
B.Tech₹50,000 – ₹70,000/year
MBA₹60,000 – ₹80,000/year
B.Sc₹30,000 – ₹50,000/year
Diploma₹20,000 – ₹40,000/year

Note: हॉस्टल फीस और अन्य चार्जेज अलग से लगते हैं, यूनिवर्सिटी बच्चों को स्कॉलरशिप देती है। और फीस में छूट देती है। जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के Admission Brochure को जरूर पढे।

Sarvepalli Radhakrishnan University Placement Record

प्लेसमेंट के बात करें तो सरोपल्ली राधाकृष्णन् यूनिवर्सिटी ने अच्छी कंपनी के साथ में टाई अप कर रखा है, जिससे यूनिवर्सिटी के छात्रों को प्लेसमेंट मिलने में आसानी होती है

  • औसत पैकेज: ₹3-4 LPA (कोर्स और स्ट्रीम के हिसाब से)
  • सबसे ज्यादा पैकेज: ₹6-8 LPA (टॉप स्टूडेंट के लिए)
  • टॉप कॉम्पनी: TCS, Infosys, Wipro, HCL, Axis Bank, Tech Mahindra, local industries

यहाँ पर स्टूडेंट को इंटर्नशिप अकॉर्चुनिटी भी मीलती है जो करियर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है।

Sarvepalli Radhakrishnan University Reviews

स्टूडेंट और अलूमनी रिव्यु के हिसाब से यूनिवर्सिटी का कैंपस काफी अच्छा है, फैकल्टी एक्सपीरियंस है, मॉडर्न लाइब्रेरी लैब और हॉस्टल फैसिलिटीज स्टूडेंट्स को ओवरआल पॉज़िटिव एक्सपीरियंस देती है, कुछ स्टूडेंट का कहना है यूनिवर्सिटी को प्लेसमेंट और इंडस्ट्री एक्पोजर और स्ट्रांग करने की जरूरत है

Sarvepalli Radhakrishnan University Contact Details

📍 Address: Jatkhedi, Misrod, Bhopal, Madhya Pradesh – 462026
📞 Contact Number: +91-XXXXXXXXXX (Official helpline)
🌐 Official Website: https://srku.edu.in

FAQs

क्या सरवपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति मिलती है?

हां, विश्वविद्यालय मेरिट आधारित (Merit-Based) और आर्थिक आवश्यकता आधारित (Need-Based) छात्रवृत्तियाँ प्रदान करता है।

सरवपल्ली राधाकृष्णन विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट कैसा है?

विश्वविद्यालय का औसत प्लेसमेंट संतोषजनक है और कई प्रतिष्ठित कंपनियाँ कैंपस में आती हैं।

एडमिशन कब तक खुले रहते हैं?

एडमिशन प्रक्रिया सामान्यतः मार्च से जुलाई तक चलती है, लेकिन सटीक तारीखों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य चेक करें।

Conclusion

अगर आपको भोपाल में एक अच्छी प्राइवेट यूनिवर्सिटी चाहिए तो सर्वपल्ली राधाकृष्णन् यूनिवर्सिट आप के लिए एक स्ट्रांग ऑप्शन हो सकता है कोर्स की वैरायटीस, अपॉर्डबिलिटी, फीस और डिजैन प्लेसमेंट रिकॉर् इसे स्टूडेंट के बीच पॉपुलर बनाता है। एडमिशन प्रोसेसर को मिस ना करें और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेटस जरूर देंखे।

अगर आप को यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Admission 2025 ke liye apply karein aur apna career secure karein! Details ke liye official website visit karein.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Spread the friends

1 thought on “Sarvepalli Radhakrishnan University: Admission, Courses, Fees & Reviews 2025”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top