Ultimate Guide to CUET Percentile and Result 2025: Don’t Miss These Key Insights! जानिए पर्सेंटाइल कैसे निकालें और रिजल्ट कब आएगा?

Spread the friends

CUET Percentile and Result 2025 को लेकर बहुत स्टूडेंट्स के मन में कई प्रकार के सवाल आते रहते हैं। CUET( Common University Entrance Test) अब भारत में UG & PG कोर्सेज में दाखिला के लिए जरूरी एग्जाम बन गया है। इसमें आपको मिले मार्क्स नहीं बल्कि पर्सेंटाइल स्कोर सबसे ज्यादा मायने रखता है, जो ये बताता है कि आप दूसरों की तुलना में इस एग्जाम को लेकर कितना अच्छा प्रदर्शन किये हैं । इस ब्लॉग में हम आपको एकदम सरल भाषा में बताएंगे कि CUET का पर्सेंटाइल कैसे निकाला जाता है, CUET UG &PG का रिजल्ट कब आएगा और रिजल्ट के बाद किन किन बातों को ध्यान देना जरूरी होता है जिससे आपको मनचाहा कॉलेज मिल जाए। इस ब्लॉग के बीच मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, तो ब्लॉग को अछे से पढे।

CUET Percentile and Result 2025 thumbnail – रिजल्ट से पहले जरूरी बातें
🔥 CUET Percentile and Result 2025: रिजल्ट से पहले जानें जरूरी बातें जो हर छात्र को पता होनी चाहिए!

1. CUET Percentile कैसे Calculate करें? ( How to calculate cuet Percentile )

CUET ( Common University Entrance Test) के माध्यम से आप भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज और मनचाहा कॉलेजों में दाखिला ले सकते हैं। इस एग्जाम में आपका स्कोर पर्सेंटेज में नहीं बल्कि पर्सेंटाइल स्कोर के रूप में दिया जाता है । बहुत से स्टूडेंट्स निम्नलिखित को लेकर कन्फ्यूज़ रहते हैं कि:

  • CUET में Percentile score क्या होता है ?
  • CUET Percentile को कैसे कैलकुलेट करें?
  • CUET PG Percentile कैसे निकाला जाता है?

इस लेख के माध्यम से मैं,आपके उपरोक्त सवालों का जवाब बहुत ही आसान भाषा में देने वाला हूं ।

CUET में Percentile Score क्या होता है?

CUET में Percentile Score का मतलब होता है कि आपने कितने प्रतिशत अन्य छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 

उदाहरण: अगर आपने 98 Percentile हासिल किया है, तो इसका मतलब है कि 100 में से 98 स्टूडेंट्स आपके पीछे हैं और आप टॉप के 2 स्टुडेंट में शामिल हैं। यानी यह बताता है कि आपकी रैंकिंग सभी परीक्षार्थियों में कहा आती है। 

CUET Percentile कैसे कैलकुलेट करें?

CUET Percentile निकालने का एक सिंपल फॉर्मूला होता है:

Percentile = (आपसे कम स्कोर करने वाले छात्रों की संख्या ÷ कुल छात्रों की संख्या) × 100

उदाहरण से समझिए:

मान लीजिए CUET UG or PG परीक्षा में कुल 1,00,000 छात्र बैठे थे और आपसे कम मार्क्स 85,000 छात्रों ने लाए तो :

Percentile = (85,000 / 1,00,000) × 100 = 85 Percentile

इसका मतलब है आप 85% छात्रों से अच्छा प्रदर्शन किए हैं।

CUET में कुल ( Overall) पर्सेंटाइल कैसे निकालें?

CUET में अलग अलग शिफ्ट में पेपर होता है , इसीलिए रॉ मार्क्स को Normalisation करके पर्सेंटाइल में बदला जाता है। NTA हर शिफ्ट के स्कोर को एक लेवल पर लाने के लिए Normalisation process का उपयोग करता है , ताकि किसी को फायदा या नुकसान ना हो और सबकी परफॉर्मेंस को एक जैसा मापा जा सके।

ध्यान दें: आप खुद नॉर्मलाइजेशन नहीं कर सकते , यह काम NTA करती है और रिजल्ट में फाइनल पर्सेंटाइल देती है। अगर आप रॉ मार्क्स और नॉर्मलाइजेशन और विस्तृत से पढ़ना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित ब्लॉग को पढ़ें:

CUET Score Guide 2025: जानिए कैसे निकलता है CUET का स्कोर और पर्सेंटाइल!

2. CUET Result कब आएगा?

CUET 2024 की परीक्षा देने के बाद लगभग सभी स्टूडेंट्स के मन में एक ही सवाल रहता है कि “CUET का रिजल्ट कब आएगा?” या “क्या CUET का रिजल्ट घोषित हो गया है?“। इस लेख में हम यही बताएंगे कि CUET UG और CUET PG का रिजल्ट कब आएगा, कहां आएगा और कैसे चेक करें।

CUET UG & PG रिजल्ट 2025:  कब आएगा?

CUET UG 2025 का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में आने की उम्मीद है। पिछले वर्षों को देखें तो NTA आमतौर पर परीक्षा खत्म होने के 3 से 4 हफ्तों में ही रिजल्ट घोषित कर देता था।

CUET PG का रिजल्ट जून के आखिरी दिनों या जुलाई की शुरुआत में आने वाला है। जो छात्र पूछ रहे हैं “ क्या रिजल्ट आ गया है“? , उनके लिए जवाब है अभी नहीं लेकिन बहुत जल्द ही आ जाएगा। 

रिजल्ट कहां आएगा?

CUET UG और PG दोनों का रिजल्ट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर आएगा, जहां से आपको सबसे पहले अपडेट मिलेगा।

CUET का रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • ऊपर दी गई वेबसाइट पर जाएं।
  • CUET UG / PG 2025 result” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना Application number और Date of birth डालें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा उसे डाउनलोड या प्रिंट करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

3. CUET Result Declare हुआ या नहीं? जानिए आसान भाषा में 

CUET का एग्जाम खत्म होते ही लाखों स्टूडेंट्स के मन में एक ही सवाल रहता है ” CUET का रिजल्ट कब आएगा या आया है”?। कई बार छात्र निम्नलिखित को गूगल पर सर्च भी करते रहते हैं, अगर आप भी यही कर रहे हैं तो आइए एकदम आसान भाषा में समझाने वाला हूं:

  • Is the CUET UG result out?
  • Has the CUET Result been declared?
  • CUET Result kab aayega? 

CUET Result कैसे पता करें कि आया है या नहीं?

1. NTA की वेबसाइट देखें:

CUET का रिजल्ट National testing Agency ( NTA) द्वारा जारी की जाती है । रिजल्ट देखने के लिए आप सीधे ntaresults.nic.in या cuet.samarth.ac.in पर जाएं।

2. रोल नंबर से चेक करें:

रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना Application number और Date of birth  डालना होता है।

3. NTA नोटिफिकेशन जारी करता है 

जब भी रिजल्ट आता है, NTA उसकी ऑफिशियल जानकारी अपनी वेबसाइट और News portals पर डाल देता है , इसीलिए आप इधर उधर ज्यादा ना भटके।

अगर रिजल्ट नहीं आया है तो क्या करें?

  • आपको ज्यादा इसको लेकर परेशान नहीं होना है।
  • रोजाना एक बार NTA की वेबसाइट जरूर चेक करें।
  • सोशल मीडिया पर फैले अफवाहों पर विश्वास ना करें।

रिजल्ट आने के बाद क्या करें?

  • आप अपने स्कोर को अच्छे से देखिए।
  • कॉलेज या कोर्स की कट ऑफ़ देखें।
  • CUET की काउन्सलिंग प्रोसेस को समझें।

अगर आप काउंसलिंग प्रोसेस को अच्छे से समझना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित ब्लॉग को पढ़ें:

CUET UG 2025 Counseling Process: जल्दी कॉलेज सीट पक्की करने का आसान तरीका।

4. CUET PG/UG Result के बाद क्या करें?

CUET PG का रिजल्ट आने के बाद बहुत से स्टूडेंट्स समझ नहीं पाते कि इसका अगला कदम क्या है? इस लेख के माध्यम से आपके इस डाउट को एकदम सरल भाषा में क्लियर करने वाला हूं!

सबसे पहले अपना रिजल्ट वेरिफाई करें:

  • आप अपने Percentile और Score को ध्यान से देखें।
  • जो भी जानकारी NTA ने दी है उसे Cross – check करें कि सब सही है या नहीं ।
  • रिजल्ट देखने के लिए निम्न वेबसाइट पर जाएं – NTA Result 

अपनी टारगेट युनिवर्सिटी की कट ऑफ चेक करें:

  • आप ने जिन यूनिवर्सिटीज और कोर्स को टारगेट किया है , उनकी पिछली साल की कट ऑफ देखें।
  • इससे अनुमान लगेगा कि आपके स्कोर से एडमिशन मिलने की कितनी संभावना है।

Counselling के लिए Ragistration करें:

  • रिजल्ट के बाद हर यूनिवर्सिटी अपनी अपनी काउंसलिंग प्रोसेस जारी करती हैं।
  • ऑफिशियल वेबसाइट या संबंधित यूनिवर्सिटी पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट: CUET UG/ PG Portal 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें:

Counselling या Admission के समय निम्न डॉक्यूमेंट्स का होना बेहद जरूरी है:

  • CUET PG Scorecard 
  • 12वीं और ग्रैजुएशन की मार्कशीट 
  • ID proof ( Aadhar card, PAN, etc)
  • Category Certificate ( अगर लागू हो तो)
  • Passport size फोटो

आगे की Strategy बनाएं:

  • जिस कॉलेज में आप दाखिला लेना चाहते थे , अगर वहां के लिए आपके नंबर कम हैं तो घबराएं नहीं।
  • आप उन्ही विषयों से जुड़े दूसरे कॉलेजों को देखें और वहां आवेदन करें , हो सकता है वह आपके लिए और भी बेहतर साबित हो।
  • आप अपना एक साल बर्बाद किए बिना, किसी कोचिंग, ऑनलाइन कोर्स, स्किल सीखने या इंटर्नशिप में समय लगा सकते हैं।
  • इससे आपको अनुभव मिलेगा, और अगली बार या दूसरे मौके पर और अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण लिंक 

नोट – हर यूनिवर्सिटी का काउंसलिंग प्रोसेस अलग अलग होता है इसलिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित नजर रखते रहें।

5. CUET Percentile and Result 2025: Conclusion 

उपर्युक्त लेखन से आप तो समझ ही गए होंगे कि CUET 2024 का रिजल्ट और पर्सेंटाइल आपके एडमिशन का सबसे अहम हिस्सा है। इसलिए आपको यह समझना बेहद जरूरी होता है कि पर्सेंटाइल कैसे बनता है और रिजल्ट कब आता है । इसको जानने के बाद ही आप आगे की प्रक्रिया जारी रख पाते हैं जैसे कि – कॉलेज सिलेक्शन, काउंसलिंग या किसी और विकल्प पर विचार।

इस ब्लॉग को लेकर आपके मन में किसी भी तरह का डाउट है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें मैं आपका जवाब देने के लिए हर समय उपस्थित हु। अगर यह ब्लॉग आपको थोड़ी सी भी मददगार साबित हुई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी ऐसे जानकारी प्राप्त कर सकें।

people Also Ask 

CUET में पर्सेंटाइल कैसे निकालते हैं?

CUET Percentile = (आपसे कम स्कोर करने वालों की संख्या ÷ कुल छात्र) × 100

क्या CUET UG 2024 का रिज़ल्ट आ गया है?

नहीं, अभी तक रिज़ल्ट घोषित नहीं हुआ है। जल्द nta.nic.in पर आएगा।

CUET PG रिज़ल्ट के बाद क्या करना है?

Counselling के लिए रजिस्टर करें, कॉलेज-कोर्स चुनें और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें।


Spread the friends

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top